ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरप्रधान बनीं तो बेटियों की शादी में कन्यादान का उठाया बीड़ा

प्रधान बनीं तो बेटियों की शादी में कन्यादान का उठाया बीड़ा

ब्लॉक नजीबाबाद की जालबपुर गुदड़ ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान ने गांव के विकास का नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने का भी बीड़ा उठाया है। -जालबपुर गुदड़ ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान नंदिनी...

प्रधान बनीं तो बेटियों की शादी में कन्यादान का उठाया बीड़ा
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरWed, 07 Mar 2018 09:58 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्लॉक नजीबाबाद की जालबपुर गुदड़ ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान ने गांव के विकास का नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने का भी बीड़ा उठाया है। एक अनूठी पहल करते हुए कन्यादान योजना की शुरुआत एक साल पहले कर दी। इसमें ग्राम पंचायत की ओर से बेटियों की शादी में सहयोग देने का काम किया जा रहा है।

बाकायदा कई बार कार्यक्रम आयोजित कर बेटियों को उनकी शादी के लिए सिलाई मशीन और अन्य उपहार दिए जा चुके हैं। साल 2017 की 17 मई को को जालबपुर गुदड़ के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम सभा की ओर से एक कार्यक्रम हुआ था। इस कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख अवधेश चौधरी मुख्य अतिथि और बीडीओ अरुण कुमार उपाध्याय, खंड शिक्षा अधिकारी ईशकलाल बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। इस दिन गांव की महिलाओं और लोगों से भरे हुए विद्यालय परिसर में एक अनूठी योजना की शुरुआत की गई।

ग्राम प्रधान पति हिमांशू राजपूत ने कन्यादान योजना को शुरू किया। मुख्य अतिथियों का कहना था कि ग्राम पंचायत को सड़क और नाली बनवाने के लिए जाना जाता है लेकिन, बेटियों की चिंता करके पंचायत ने एक नजीर पेश की है। योजना के तहत ग्राम पंचायत में रहने वाली बेटियों की शादी के लिए सहयोग किया जाएगा। उस समय दो बेटियों को बाकायदा सिलाई मशीन भी गई। गांव के सभी वर्ग की बेटियों को इसका लाभ दिए जाने की बात कही। तब से लेकर आज तक ग्राम प्रधान नंदिनी राजपूत की ओर से यह प्रयास जारी है। आजीविका की सुरक्षा को उठाया कदमशादी में सहयोग ही नहीं बल्कि बेटियों की आजीविका की सुरक्षा के लिए भी कदम उठाया। प्रधान नंदिनी राजपूत ने बताया कि ग्राम पंचायत ने एक ऐसी कल्पना को हकीकत में बदला है, जिसके बारे में दूसरी पंचायतें शायद सोच ही न पाए। पंचायत की पहल को देखते हुए सरकारी खर्च पर गांव की बेटियों को सिलाई कढ़ाई और अन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे शादी से पहले या शादी के बाद बेटियों को आजीविका चलाने में परेशानी न आने पाए। नारी सम्मान के इस प्रयास में ग्राम पंचायत की हरसंभव मदद की जाएगी। स्कूल में लगवाया फर्नीचरग्राम पंचायत की ओर से कन्यादान योजना की शुरुआत हुई, इसके अलावा प्राथमिक पाठशाला में फर्नीचर भी लगवाया गया। सरकारी पाठशाला में पढ़ने वाले गरीब बच्चों के सम्मान में फर्नीचर लगवाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ईशकलाल भी पंचायत के इस प्रयास की सराहना कर चुके हैं। अमीर और गरीब सभी को मिल रहा लाभ जालबपुर गुदड़ ग्राम पंचायत की आबादी करीब सात हजार है। इसमें चालीस प्रतिशत दलित आबादी है। वहीं साठ प्रतिशत में सामान्य व अन्य लोग। जालबुर गुदड़, आरफपुर खजूरी, खुशहालपुर मड़का तीन गांव के अलावा शहर की आरसीपुरम, सुभाषानगर, शिवलोकपुरम, जयनगर और साई कॉलोनी भी इसी ग्राम पंचायत में शामिल है। इन गांव और कॉलोनी में रहने वाले गरीब और अमीर दोनों वर्गों की बेटियों में सहयोग दिया जा रहा है। ---------------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें