ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरकांवड़ मार्गो में सड़कों पर नहीं पढ़ी जाएगी नमाज

कांवड़ मार्गो में सड़कों पर नहीं पढ़ी जाएगी नमाज

कांवड़ मार्गो में पड़ने वाली ईदगाह के पास सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। यह हिदायत पुलिस अफसरों की ओर से दी गई...

कांवड़ मार्गो में सड़कों पर नहीं पढ़ी जाएगी नमाज
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSun, 11 Aug 2019 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

कांवड़ मार्गो में पड़ने वाली ईदगाह के पास सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। यह हिदायत पुलिस अफसरों की ओर से दी गई है। वहीं प्रशासन और पुलिस के अफसरों ने ईदगाहों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कई थानों में शांति समिति की बैठक लेकर ईद उल अजहा शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई। रविवार को डीएम रमाकांत पांडेय, एसपी संजीव त्यागी, एएसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र, एएसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव ने हल्दौर थाने में आगामी त्योहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक ली। ईद उल अजहा को शांति प्रिय ढंग से मनाने की अपील की गयी। उपस्थित लोगों से सुझाव और शिकायतें ली गई। वहीं नगीना में स्थित बढापुर रोड ईदगाह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एएसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव, सीओ नगीना, थाना प्रभारी नगीना, पालिका चेयरमेन तथा बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे। भ्रमण के दौरान एसपी ने ईदगाह के इमाम व गांव के अन्य मौजूद मिले व्यक्ति से संबंन्धित जानकारी ली। साथ ही नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने और नमाज के दौरान सडक पर नमाज न पढा जाना तथा नमाज के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में नगीना थाना प्रभारी को निर्देश दिए। नगीना थाने पर त्यौहार रजिस्ट्रर व ग्राम अपराध रजिस्ट्रर व रजिस्ट्रर न. 4 व जमानत रजिस्ट्रर चैक किये। इसके बाद एसपी और एएसपी देहात ने शहबाजपुर ईदगाह का दौरा किया। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात और इमाम को सडक पर नवाज न पढे जाने व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के समबन्ध मे हिदायत की गयी। इसके साथ ही थाना कोतवाली देहात का निरीक्षण किया। इसके साथ ही डीएम, एसपी, एएसपी सिटी, एएसपी देहात, सीओ अरुण कुमार, प्रभारी निरीक्षक और चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी ने बिजनौर शहर की ईदगाह का दौरा किया। जहां की तैयारियों का जायजा लिया। ----------------ईद-उल-अजहा का त्योहार सदभाव से मनाने की अपील फोटो:: 11 बिज 109 - रविवार को हल्दौर थाना परिसर में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते जिलाधिकारी।हल्दौर/नगीना।थाने में आयोजित बैठक में डीएम व एसपी ने क्षेत्रवासियों से ईद-उल-अजहा समेत अन्य त्योहारों को शांतिमय ढंग से आपसी प्रेम और सद्भाव से मनाने की अपील की। ईद- उल- अजहा, रक्षाबंधन, स्वतंत्रा दिवस, कृष्ण जन्माष्टमी समेत अन्य त्योहारों को शांतिमय व सुरक्षित ढंग से मनाए जाने को लेकर प्रशासन गंभीर है। त्योहारों के मद्देनजर थाने में रविवार की शाम करीब चार बजे शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पहुंचे जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने क्षेत्रवासियों से ईद-उल-अजहा व अन्य त्योहार आपसी सौहार्द व सद्भाव के साथ शांतिमय ढंग से मनाए जाने की अपील की। पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के थाना प्रभारी निरीक्षक रामसेवक को दिशा-निर्देश दिए। एसपी सिटी लक्ष्मीनिवास मिश्र, एएसपी देहात विश्वजीत सिंह, एसडीएम सदर ब्रजेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक रामसेवक व प्रधान कौशल सिंह, सुखवीर सिंह रहे।नगीना में शनिवार की रात को थाना प्रांगण में आयोजित पुलिस मित्रों की बैठक को संबोधित करते हुए सीओ प्रवीण कुमार ने पुलिस मित्रों से कहा कि वे त्यौहारों के अवसर पर शांति व्यवस्था व आपसी सदभाव बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी अफवाह को फैलने से रोके तथा ऐसी किसी भी प्रकार की अफवाह को न फैलने दें, जिससे नगर की शांति को खतरा पैदा हो। अंत में सीओ ने सभी पुलिस मित्रों से नगर में शांति व्यवस्था व आपसी सद्भाव बनाये रखने में सहयोग की अपील की। इससे पूर्व सीओ प्रवीण कुमार ने पुलिस मित्रों को ड्रेस पहनवाकर उन्हें उनके कर्तव्य समझाएं। राजू विश्नोई, सभासद गोपाल शर्मा, सिद्दीक मुल्तानी, अतुल विश्नोई, जमीर पहलवान, गर्वित चौधरी, मकसूद उस्मानी, परवेज पाशी आदि 40 से अधिक पुलिस मित्र कर्म मूवी उपस्थित रहे । थाना प्रभारी राजेश तिवारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक टेकराम सिंह सहित सभी उपनिरीक्षक मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें