ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरचंद दिनों में भूल गए दहशत के दिनों दास्तां, बाजार में उमड़ी बेसुमार भीड़

चंद दिनों में भूल गए दहशत के दिनों दास्तां, बाजार में उमड़ी बेसुमार भीड़

कोरोनाकाल में लगातार संक्रमण से ग्रस्त लोगों की मौत का तांडव लोग थोडे ही दिनों के अनलॉक में भूल गए। जहां शुक्रवार को दो दिन की बंदी से पहले दिन...

चंद दिनों में भूल गए दहशत के दिनों दास्तां, बाजार में उमड़ी बेसुमार भीड़
हिन्दुस्तान टीम,बागपतSat, 05 Jun 2021 03:51 AM
ऐप पर पढ़ें

बागपत। कोरोनाकाल में लगातार संक्रमण से ग्रस्त लोगों की मौत का तांडव लोग थोडे ही दिनों के अनलॉक में भूल गए। जहां शुक्रवार को दो दिन की बंदी से पहले दिन बाजार में भारी भीड़ उमड़ी और बड़े पैमाने पर खरीददारी की। जहां उमड़ी भीड़ ने कोविड गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया।

बागपत जनपद में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने बड़े पैमाने पर कहर बरपाया। जिसमें सात हजार से अधिक लोग संक्रमित हो गए तो वहीं 100 से अधिक लोगों की मौत भी हो गई थी। इसके अलावा जानलेवा बुखार से ग्रस्त होने वालों की मौतों का तांडव भी जारी रहा। जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला। दो जून को संक्रमण के केस कम होने पर बागपत जनपद अनलॉक में शामिल हो गया था। जिसके चलते शुक्रवार तक बागपत में बाजार खोलने की अनुमति दी गई, जबकि शनिवार व रविवार को बाजार बंद रखने के आदेश दिए गए। जिसके चलते शुक्रवार को उमड़ी भीड़ ने कोविड गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें