Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsNagina Football Team Captain Awarded Shiny Trophy by Chairman Sheikh Shah Nawaz Khaleel

चेयरमैन संघ अध्यक्ष ने फुटबॉल टीम कप्तान को ट्राफी से किया पुरस्कृत

Bijnor News - नगीना के चेयरमैन संघ अध्यक्ष शेख शाहनवाज खलील ने नगीना फुटबॉल टीम के कप्तान दिलशाद मुल्तानी को ट्रॉफी प्रदान की। पिछले फुटबॉल टूर्नामेंट में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं थीं। दर्शकों की मांग पर दोनों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 16 Jan 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
चेयरमैन संघ अध्यक्ष ने फुटबॉल टीम कप्तान को ट्राफी से किया पुरस्कृत

नगीना। चेयरमैन संघ अध्यक्ष शेख शाहनवाज खलील ने नगीना फुटबॉल टीम के कप्तान को चमचमाती ट्रॉफी से पुरुस्कृत किया। गौरतलब है कि मोहल्ला काज़ी सराय में दिलशाद अहमद के कारखाने में आयोजित स्वागत समारोह में बीते फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मैच दोनों टीमें बराबरी पर पर रहीं थीं। दर्शकों की मांग पर दोनों टीमों को विजेता घोषित किया गया था। तब उस समय विनर ट्राफी एक ही थी उस वक्त विनर ट्राफी एक होने के कारण बाहर की टीम नोएडा को ट्राफी दे दी गई थी। जबकि नगीना की टीम को कुछ समय बाद देने का आश्वासन कर दिया गया था। उस वायदे को पूरा करने लिये एक बड़ी ट्रॉफी लाई गई। शेख शाहनवाज खलील ने एक सादे स्वागत समारोह में नगर के जिम्मेदार गणमान्य लोगों की उपस्थिति में अपने द्वारा किए गए वायदे को पूरा करते हुए नगीना टीम के कप्तान को भी विजेता जैसी ट्रॉफी नगीना टीम के कप्तान दिलशाद मुल्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी ट्राफी देकर पुरुस्कृत किया गया।

इस मौके पर काष्ठकला उद्यमी ज़ुल्फ़िक़ार आलम,नगीना क्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष इरशाद अली मुल्तानी, सलीम मुल्तानी व्हील वाले,सभासद पति आफ़ताब अहमद मुल्तानी, ताहिर मुल्तानी, शेख नौशाद, सिद्दीक मुल्तानी,नासिर मुल्तानी, रईस दादा , मास्टर शहजाद,मो आज़म,जहांगीर खलीफा, शेख जमशेद आदि मौजूद रहे।

इस मौके पर फुटबॉल कमेटी के अज़ीम सीनियर ,सुभाष कपूर (पप्पी) ,निसार अहमद,मुल्तानी ,इरशाद मुल्तानी,शिबली निसार,हैदर मुल्तानी, बाहर आलम,आरिफ मुल्तानी, शमशाद मुल्तानी,सय्यद ज़ुबैर ज़ैदी,आदि भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें