Notification Icon

पालिका ने अवैध कब्जा रूकवाया

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध निर्माण किये जाने की सूचना पर पालिका प्रशासन ने निर्माण कार्य रूकवा दिया। मोहल्ला काजी सराय एजाज रोड...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 4 Aug 2024 06:15 PM
share Share

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध निर्माण किये जाने की सूचना पर पालिका प्रशासन ने निर्माण कार्य रूकवा दिया। मोहल्ला काजी सराय एजाज रोड पर स्थित खाली भूमि पर कुछ लोगों ने जेसीबी मशीन चलाकर भूमि को समतल कराया था। जिसकी शिकायत लोगों ने उक्त भूमि को ग्राम समाज की बताते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कृष्ण मुरारी से की। आरोप है कि लगभग दो साल पूर्व भी उक्त लोगों ने भूमि पर निर्माण कार्य करने की कोशिश की थी। लेकिन सभासदों के विरोध करने पर ईओ ने मौके पर लेखपाल के साथ पहुंच कर भूमि की पैमाईश कराक ग्राम समाज की भूमि होना का दावा किया था। रविवार को फिर उक्त भूमि पर कार्य होता देख लोगों की शिकायत पर ईओ ने निर्माण कार्य रूकवा दिया। उधर भूमि का मालिकाना हक जताने वाले लोगों का कहना है कि उक्त भूमि उनकी है, निर्माण कार्य की नगर पालिका से परमिशन ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें