MP Delegation Visits Flood-Affected Villages Urges for Compensation and Embankment सांसद के प्रतिनिधिमंडल ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsMP Delegation Visits Flood-Affected Villages Urges for Compensation and Embankment

सांसद के प्रतिनिधिमंडल ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा

Bijnor News - सांसद के प्रतिनिधि मंडल ने बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। किसानों और मज़दूरों से उनकी दुर्दशा जानी। गंगा का पानी एक महीने से ज्यादा खड़ा रहा, जिससे फसलें बर्बाद हो गईं। तटबंध बनाने और मुआवजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 14 Sep 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
सांसद के प्रतिनिधिमंडल ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा

क्षेत्र में सांसद के प्रतिनिधि मंडल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के गांव का दौरा किया। बाढ़ पीड़ित किसानों व मज़दूरों से उनका हाल जाना। जिसमें दत्तियाना, खानपुर, रायपुर खादर, जलालपुर, बेरखेडा धीवरपुरा और मीरापुर सीकरी के लोगों ने बताया कि गंगा का पानी क्षेत्र में एक महीने से अधिक समय तक खड़ा रहा जिससे फासले जलमग्न होकर बर्बाद हो गई। लगातार कई वर्षों से फसल बर्बाद होकर किसान और मजदूर लाचार हैं। इससे उनकी दुर्दशा लगातार खराब हो रही है। गंगा नदी पर तटबंध बनाए जाने की महत्वपूर्ण मांग रखी है। सांसद प्रतिनिधि ने सम्बंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की बात की गई।

प्रतिनिधिमंडल में सांसद प्रतिनिधि विजय चौहान, हनी तोमर पूर्व युवा जिला अध्यक्ष, लव कुश फ़ौजी जिला अध्यक्ष पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, मास्टर इंद्रमणि, आनंद तोमर विधानसभा अध्यक्ष चांदपुर, मनोज कुमार, वरुण गुर्जर, निपेंद्र सिंह , शाहनवाज, विट्टू ,दयावीर प्रजापति, पंकज सहरावत, वंश चौधरी, कुलदीप प्रजापति, प्रियांशु तोमर और मोंटी आदि उपस्थित रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।