ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरसंतान की दीर्घायु के लिए माताओं ने रखा अहोई अष्टमी का व्रत

संतान की दीर्घायु के लिए माताओं ने रखा अहोई अष्टमी का व्रत

:अहोई अष्टमी का व्रत महिलाओं ने जिले भर में उत्साह के साथ मनाया। माताओं ने अहोई अष्टमी का व्रत रखकर बच्चों की लम्बी आयु...

संतान की दीर्घायु के  लिए माताओं ने रखा अहोई अष्टमी का व्रत
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरWed, 31 Oct 2018 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

अहोई अष्टमी का व्रत महिलाओं ने जिले भर में उत्साह के साथ मनाया। माताओं ने अहोई अष्टमी का व्रत रखकर बच्चों की लम्बी आयु व सुख समृद्धि की कामना की।

महिलाओं ने संतान की लम्बी आयु के लिए व्रत रखा।जिले में अहोई अष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अहोई अष्टमी का व्रत संतान की लम्बी आयु व मनोकामना को लेकर कार्तिक कृष्ण अष्टमी व्रत रखा जाता है। इस वर्ष यह व्रत बुधवार को त्यौहार बुधवार को मनाया गया। ऐसी मान्यता है कि अहोई अष्टमी का व्रत रखने से अहोई माता खुश होकर बच्चों की सलामती का आशीर्वाद देती है। संतान की सलामती से जुड़े इस व्रत का बहुत महत्व है। इस व्रत को हर महिला अपने बच्चे के स्वास्थ्य और लम्बी उम्र के लिए रखती है। जिले भर में महिलाओं ने अहोई अष्टमी का व्रत रखा। अहोई अष्टमी के दिन महिलाओं ने दिन भर काम में लगकर तरह तरह के पकवान बनाए। सायंकाल को तारे निकलने पर व्रत का पारायण किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें