नौ कोरोना पोजेटिव आने पर मोहल्ला तलाई और जोशियांन सील
स्योहारा में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने पर को सेनेटाइजर करते हुए सील कर दिया है। सीएचसी प्रभारी डॉ. खालिद ने कहा कि पिछले दिनों उक्त मोहल्लों में पाए गए कोरोना पॉजिटिव संवाददाता स्योहारा में 9 लोग...

स्योहारा में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने पर को सेनेटाइजर करते हुए सील कर दिया है। सीएचसी प्रभारी डॉ. खालिद ने कहा कि पिछले दिनों उक्त मोहल्लों में पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों के परिजनों आदि के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। 9 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
इनमें 8 मरीज़ स्वाहेड़ी व एक को मुरादाबाद भेजा गया है। उनके परिजनों को होम क्वारटाइन किया गया है। डॉ. खालिद ने सभी से मास्क लगाते हुए उचित दूरी बनाए रखते हुए घरो में ही रहने व जागरूक रहने का भी आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि इसके बावजूद भी नगर के इंटर कॉलेज में बिना मास्क के अध्यापक और बच्चे देखे जा रहे हैं बाजारों में भी दुकानदार और ग्राहक मास्क नहीं लगा रहे हैं।
