ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरब्रह्मपुरी में शरारती तत्‍वों ने की आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त

ब्रह्मपुरी में शरारती तत्‍वों ने की आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त

थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में लगी आंबेडकर की प्रतिमा को रात में शरारती तत्वों ने ईंट पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर...

थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में लगी आंबेडकर की प्रतिमा को रात में शरारती तत्वों ने ईंट पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर...
1/ 2थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में लगी आंबेडकर की प्रतिमा को रात में शरारती तत्वों ने ईंट पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर...
थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में लगी आंबेडकर की प्रतिमा को रात में शरारती तत्वों ने ईंट पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर...
2/ 2थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में लगी आंबेडकर की प्रतिमा को रात में शरारती तत्वों ने ईंट पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर...
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरThu, 17 May 2018 10:05 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में लगी आंबेडकर की प्रतिमा को रात में शरारती तत्वों ने ईंट पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।

सुबह विद्यालय खुलने पर पता चलने पर ग्रामीणों की भीड़ विद्यालय में इकठ्ठा हो गई। मौके पर सीओ सिटी, बिजनौर तसलीदार व अन्य तीन थानों की पुलिस पहुंची और पुलिस की मौजूदगी में प्रतिमा को सही कराया गया।मंडावर थाना क्षेत्र के गांव रफीउल नगर उर्फ ब्रह्मपुरी (रावली) के पूर्व माध्यमिक, विद्यालय में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थित है। बुधवार की रात शरारती तत्वों ने प्रतिमा पर ईंट पत्थर,मारकर आंबेडकर मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसमें प्रतिमा का एक हाथ, चश्मा व चेहरा क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

सुबह विधालय खुलने पर इसका पता चला, जिससे ग्रामीणों मे रोष फैल गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण प्राथमिक विद्यालय पर जमा हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर गजेन्द्र पाल सिंह, तहसीलदार धर्मेन्द्र सिंह, थाना कोतवाली शहर के प्रभारी फतेह सिंह, हल्दौर थाना प्रभारी, नांगल थाना प्रभारी राकेश कुमार व मंडावर के कार्यवाहक थानाध्यक्ष व पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। तत्काल ही क्षतिग्रस्त प्रतिमा को ठीक कराने का कार्य शुरू कराया। मंडावर पुलिस ने ग्राम प्रधान सुनील की तहरीर पर अज्ञात लोगों शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ के लिए दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष मंडावर सुभाष धनक्कड़ ने प्रधान की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की पुष्टि की है तथा अपनी देख रेख में प्रतिमा सही कराने की बात कही।प्रतिमा के पास से मिले कच्ची शराब व नमकीन के खाली पाऊचपुलिस ने मूर्ति के नजदीक से खाली कच्ची शराब व नमकीन पाऊच व गिलास बरामद किए, जिससे अनुमान लगाया जा रहा हैं कि कच्ची शराब पीने के बाद शरारती तत्वों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के काम को शराब के नशे में अंजाम दिया होगा। पुलिस इसी को ध्यान में रखकर जांच में जुटी है।ग्रामीणों ने दिखायी सुझबूझमामले को ग्रामीणों ने सूझबूझ से लिया। ग्रामीणों में बुर्जुगों ने मूर्ति क्षतिग्रस्त होने से भड़के लोगों को समझा बुझाकर शान्त करने का काम किया तथा गांव में पहुंची पुलिस व राजस्व विभाग टीम का मूर्ति सही करने में योगदान किया। पुलिस व प्रशासन ने मामले को तूल न देने व सहयोग करने पर ग्रामीणो की सराहना की। --शरारती तत्वों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर माहौल खराब करने का प्रयास किया था। ग्रामीणों ने समझबूझ का परिचय दिया है। शरारती तत्वों को शीघ्र पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस इस दिशा में काम कर रही है।उमेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, बिजनोर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें