पंडित रूद्र दत्त शर्मा की स्मृतियों को किया याद
Bijnor News - धामपुर में हिंदी पत्रकारिता के महर्षि पंडित रुद्रदत्त शर्मा की स्मृतियों को अमर बनाने के लिए विशेषांक का विमोचन किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. पंकज भारद्वाज ने इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए दस्तावेज़...

धामपुर। हिंदी पत्रकारिता के महर्षि संपादकाचार्य पंडित रुद्रदत्त शर्मा की स्मृतियों को अमर बनाने को शोधादर्श विशेषांक का विमोचन किया गया। शिवाजी पार्क स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. पंकज भारद्वाज ने कहा कि यह विशेषांक केवल पत्रिका नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए दस्तावेज है। विशिष्ट अतिथि मनोज कात्यायन ने पंडित जी की प्रतिमा और पुस्तकालय को धामपुर की सांसें बताते हुए संरक्षण पर बल दिया। अमन कुमार त्यागी ने कहा कि पंडित जी पर विशेषांक का विमोचन ऐतिहासिक क्षण है और हर पत्रकार को उन पर गर्व होना चाहिए। दिनेश चंद अग्रवाल नवीन ने पुस्तकालय की स्थापना से जुड़े संस्मरण साझा किए।
समाजसेवी विवेक अग्रवाल, डॉ. अमित कुमार सिंह ने पंडित जी के जीवन को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनिल शर्मा अनिल ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




