स्कूल की फीस माफी को अभिभावकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
नगीना। संवाददाता संवाददाता अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर लॉकडाउन के दौरान के समय की फीस न लिए जाने के आदेश स्कूल प्रबंधकों संवाददाता...

नगीना। संवाददाता अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर लॉकडाउन के दौरान के समय की फीस न लेने आदेश स्कूल प्रबंधकों को देने की मांग कर रहे है।महापंचायत के प्रदेश महासचिव अनूप बाल्मीकि (अन्नू) के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एसडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य को दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि देश व प्रदेश कोविड-19 की महामारी की चपेट में है,। लॉकडाउन के चलते सभी तरह के कारोबार बंद पड़े हैं। तथा लॉकडाउन का सभी वर्ग के लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ा है। प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज भी बंद चल रहे हैं ऐसे में कुछ प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधक व मालिक लॉकडाउन की अवधि अप्रैल-मई की फीस अभिभावकों से मांग रहे हैं और अप्रैल मई-जून की फीस वसूलने के लिए अभिभावकों के मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज कर दवाव बनाने में लगे हैं। जो स्कूल संचालकों की खुलेआम हठधर्मि है ज्ञापन में कहा गया है कि ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों से पूरी फीस वसूलना एकदम अनुचित व अभिभावकों का आर्थिक शोषण है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से लॉकडाउन के समय की फीस न वसूलने व फीस माफ करने के संबंध में स्कूल संचालकों को आदेश दिए जाने की मांग की गई है, जिससे स्कूल संचालकों के मनमाने रवैये पर रोक लग सके और जनमानस को राहत मिल सके। इस मौके पर वाल्मीकि महापंचायत के अनिल वैद्य ,गौतम बाल्मीकि ,कपिल वाल्मिकी ,शरद आदि मौजूद रहे।
