मौलाना अबुल कलाम की जयंती शिक्षा दिवस के रूप में मनाई
राजा का ताजपुर/नूरपुर। आर के एस एम पब्लिक स्कूल में भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाई...

राजा का ताजपुर/नूरपुर। आर के एस एम पब्लिक स्कूल में भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाई गई। प्रार्थना सभा के बाद आयोजित विचार गोष्ठी में छात्रा कशिश, आसिया परवीन, कुलसुम, सोफिया परवीन आदि ने देश के प्रथम शिक्षा मंत्री रहे मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में गाँधी जी के साथ बढ़चढ़ कर भाग लिया। वे भारत पाकिस्तान विभाजन के पक्ष में नही थे। वे देश के पहले शिक्षा मंत्री बने। प्रधानाचार्य सौरभ राजपूत व कमलजीत सिंह नूर ने उनके राष्ट्र भक्त जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों से शिक्षित होकर समाज मे अच्छे काम करने को कहा।
