ब्लैकमेल करने पर प्रेमी ने की थी मनप्रीत कौर की हत्या
प्रेमी ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर अपनी प्रेमिका की ट्रक चढ़ाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को लोहे की रॉड, मृतका का मोबाइल, आधार कार्ड व...
प्रेमी ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर अपनी प्रेमिका की ट्रक चढ़ाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को लोहे की रॉड, मृतका का मोबाइल, आधार कार्ड व ट्रक समेत गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमिका करीब चार साल से पहले पति से विवाद के चलते अलग रह रही थी।
अफजलगढ़ पुलिस ने मनदीप कौर हत्याकांड का खुलासा करते हुये गांव मानियावाला निवासी उसके प्रेमी नफीस अहमद पुत्र अमीर को रविवार की रात अफजलगढ़ शुगर मिल के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस लाइन में सोमवार को एसपी डा. धर्मवीर सिंह व एएसपी ग्रामीण राम अर्ज ने पत्रकार वार्ता करते हुये बताया कि मनप्रीत कौर की शादी उत्तराखंड के उधमसिंह के थाना बाजपुर के गांव भिकमपुरी निवासी सुखबीर कौर से आठ वर्ष पूर्व हुई थी। दोनों पति-पत्नी विवाद के चलते अलग रहते थे। मनप्रीत कौर का 2018 से अफजलगढ़ के गांव मानियावाला निवासी नफीस अहमद पुत्र अमीर अहमद से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नफीस एक ट्रक चालक है। प्रेमी नफीस ने बताया कि कि मनप्रीत कौर उससे शादी करना चाहती थी और पहली पत्नी को तलाक देने की जिद कर रही थी। जबकि वह पहले से शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी है। मनप्रीत उससे शादी नही करने पर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देती थी। 18 सितंबर को मनप्रीत कौर ने उसको उधमसिंह नगर बुलाया था। वह दिन में उधमसिंह नगर पहुंच गया और शाम को मनप्रीत कौर को अपने साथ अफजलगढ़ ले आया। नफीस ने बताया कि मनप्रीत ने शराब और उसने बीयर पी रखी थी। इसके बाद उन्होने एक होटल पर खाना भी खाया। इस दौरान मनप्रीत के मोबाइल पर एक कॉल आया, तो मनप्रीत उधमसिंह नगर जाने की जिद करने लगी। नफीस ने उसको उधमसिंह नगर छोड़ने के लिए ट्रक में बैठा लिया। इस दौरान मनप्रीत उसके साथ अभद्रता करने लगी। उसने आक्रोशित होकर उसके सिर में लोहे की रॉड मार दी, जिससे वह ट्रक से नीचे गिर गई। उसने मौके का फायदा उठाते हुये उसके ऊपर ट्रक चढ़ा दिया और मौके से फरार हो गया।
दोस्त के भाई को फंसा चुकी है दुष्कर्म के मामले में
नफीस ने बताया कि मनप्रीत कौर की संगत काफी गलत थी। उसकी एक सहेली ने उसके दोस्त के भाई को दुष्कर्म के मामले में फंसा रखा है। मनप्रीत की सहेली ने उसके दोस्त के भाई पर झूठा मुकदमा करा रखा है। नफीस का आरोप है कि मनप्रीत अपने सहेलियों के साथ मिलकर ऐसे की गलत कार्य करती है।
मनप्रीत की 2020 में करा दी थी शादी
हत्यारोपी प्रेमी नफीस ने बताया कि उसने अपना पीछा छुड़ाने के लिए मनप्रीत की दूसरी शादी रेहड़ के गांव कादराबाद निवासी युवक से 2020 में गुरूद्वारे में करा दी थी। लेकिन शादी के दस दिन बाद ही यह वहां से भाग गई थी। जिसके चलते युवक के परिजनों ने उसके साथ भागने का आरोप लगाया था। वह मनप्रीत को हरियाणा के करनाल से ढूंढ लाया था। वह जबरदस्ती उसके साथ शादी की जिद पर अड़ी थी। नफीस ने बताया कि मनप्रीत उधमसिंह नगर में एक कपड़े की दुकान में काम करती थी, इसी दौरान उसकी दोस्ती 2018 में उसके साथ हो गई थी।
क्या था पूरा मामला
अफजलगढ़ पुलिस को गांव जिकरीवाला कि निकट हाइवे पर 18 सितंबर की सुबह एक महिला का शव क्षत विक्षत हालत में मिला था। जिसने नीले रंग की जींस व लाल रंग का टॉप पहना हुआ था। पुलिस ने उसकी पहचान उत्तराखंड के थाना बाजपुर के गांव भिकमपुरी निवासी सुखबीर की पत्नी के रूप में की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था। पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करते हुये जांच शुरू की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।