क्षत्रियों के गौरवमयी इतिहास को छिपाकर मुगलों को महान बनाया
Bijnor News - महाराणा प्रताप क्षत्रिय राजपूत सभा ने वार्षिक कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि राजा मानवेंद्र सिंह ने समाज के गौरवमयी इतिहास पर प्रकाश डाला और युवाओं को प्रेरित किया। चंद्रवीर सिंह...

महाराणा प्रताप क्षत्रिय राजपूत सभा के वार्षिक कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार को क्षत्रिय नगर स्थित क्षत्रिय भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा मानवेंद्र सिंह, महाराणा प्रताप स्मारक अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नमाणा, संगठन मंत्री ठाकुर सुजान सिंह, पूर्व मंत्री ठाकुर मूलचंद चौहान, ब्लाक प्रमुख क्षमाहेमलता चौहान, आकांक्षा चौहान, डा. एनपी सिंह आदि ने संयुक्त रुप से संगठन के वार्षिक कैलेंडर के त्रियोदश संस्करण का विमोचन किया। मुख्य अतिथि ने क्षत्रिय समाज के गौरवमयी इतिहास पर प्रकाश डालते हुए समाज के युवाओं और बच्चों को समाज के गौरवशाली इतिहास की जानकारी देने का आह्वान किया। उन्होंने समाज की महिलाओं को क्षत्राणियों की गौरव गाथाओं से अवगत कराते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का भी आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि चंद्रवीर सिंह नमाणा ने कहा कि इतिहास में क्षत्रिय समाज के गौरवशाली तथ्यों को छिपाने का प्रयास किया गया। इतिहास में महाराणा प्रताप और शिवाजी महाराज आदि जैसे वीरों के तथ्यों को छिपाकर मुगलों को महान बना दिया। पूर्व मंत्री ठाकुर मूलंचद चौहान ने समाज के लोगों को संगठित रहते हुए एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षा नगराध्यक्ष यशवीर सिंह गीतम और संचालन रविन्द्र कुमार राजपूत, विपुल प्रताप सिंह व सुनीता देवी ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर ठाकुर सुजान सिंह, जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह सिसौदिया, महिला जिलाध्यक्ष मीनू सिसौदिया, नरेश वत्स, पूनम चौहान, मीनू सिसौदिया, हरिराज सिंह, अजय सिंह, राकेश चौहान, निर्दोश कुमार, भूषण सिंह राणा, दुष्यंत राणा, सुधीर कुमार, सुमित कुमार, लक्ष्मी देवी, आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।