ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरभाकियू की पंचायत

भाकियू की पंचायत

भारतीय किसान यूनियन की एक विशेष महापंचायत का आयोजन जूनियर हाईस्कूल शिवाला कला में आयोजित की गई। विभिन्न मांगों को लेकर एसओ शिवाला को जिलाधिकारी के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया। वक्ताओं ने...

भाकियू की पंचायत
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरTue, 19 Sep 2017 01:47 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय किसान यूनियन की एक विशेष महापंचायत का आयोजन जूनियर हाईस्कूल शिवाला कला में आयोजित की गई। विभिन्न मांगों को लेकर एसओ शिवाला को जिलाधिकारी के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया। वक्ताओं ने शिवाला कला पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन चालकों का उत्पीड़न न करने, किसानों द्वारा अपने उपयोग के लिए खेतों से लाई गई मिट्टी के लिए उत्पीड़न पर रोक लगाने, पुलिस की 100 डायल गाड़ी से किसानों के उत्पीड़न पर रोक लगाने, गन्ना मूल्य 400 रूपये प्रति कुंतल घोषित करने, गन्ना प्रजाति 0238 की अधिक उत्पादकता के कारण किसानों की गन्ना आपूर्ति बढ़ाने, किसानों के कृषि योग्य वाहनों में प्रयोग होने वाले टायरों की जीएसटी दर घटाने, बिजली की बढ़ी कीमतें वापस लेने एवं सिंचाई के लिए नहरों में अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की मांग रखी। इस संबंध में किसानों ने एक ज्ञापन एसओ शिवाला कला एवं डीएम को संबोधित एक ज्ञापन एसओ शिवाला कला को सौंपा। अध्यक्षता राकेश सिंह एवं संचालन रमेश सिंह एवं शीशपाल सिंह ने किया। पंचायत में भाकियू के जलीलपुर ब्लाक के अध्यक्ष रामपाल सिंह, नूरपुर ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा, जिला महासचिव कुलदीप सिंह, इनामुल्ला खां, लुधियान सिंह, विक्रम सिंह, उत्तम सिंह, राजवीर सिंह आदि ने भाग लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें