गुलदार संभावित क्षेत्र में सांसद चंद्रशेखर ने बिताई रात
Bijnor News - नजीबाबाद क्षेत्र में गुलदार के हमलों से परेशान ग्रामीणों के बीच सांसद चंद्रशेखर आजाद पहुंचे। उन्होंने रामदासवाली गांव में ग्रामीणों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और सुरक्षा का आश्वासन दिया। सांसद...
नजीबाबाद क्षेत्र में गुलदार के हमलों से दहशत में जी रहे ग्रामीणों के बीच सोमवार को नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद पहुंचे। उन्होंने गांव रामदासवाली की धर्मशाला में ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के साथ पूरी रात गुजारी। सोमवार को सांसद चन्द्रशेखर अपने साथ पार्टी कार्यकर्ता रोहित सागर, विवेक सेन, जितेन्द्र राणा, फहीम अंसारी, चेयरमेन खुर्शीद मंसूरी, तुफैल अहमद, प्रशांत सागर आदि के साथ नजीबाबाद के गांव रामदास वाली पहुंचे। सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ गांव की धर्मशाला में रात गुजारी। इससे पूर्व सांसद ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वन विभाग और प्रशासन को सक्रिय होकर ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
सांसद ने भरोसा दिलाया कि वह इस मुद्दे को सदन से लेकर सरकार तक मजबूती से उठाएंगे। ग्रामीणों ने सांसद के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी मौजूदगी से उन्हें हौसला मिला है। गांव के लोगों ने उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




