Local MP Chandrashekhar Azad Addresses Leopard Attacks in Najibabad गुलदार संभावित क्षेत्र में सांसद चंद्रशेखर ने बिताई रात , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsLocal MP Chandrashekhar Azad Addresses Leopard Attacks in Najibabad

गुलदार संभावित क्षेत्र में सांसद चंद्रशेखर ने बिताई रात

Bijnor News - नजीबाबाद क्षेत्र में गुलदार के हमलों से परेशान ग्रामीणों के बीच सांसद चंद्रशेखर आजाद पहुंचे। उन्होंने रामदासवाली गांव में ग्रामीणों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और सुरक्षा का आश्वासन दिया। सांसद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 17 Sep 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
गुलदार संभावित क्षेत्र में सांसद चंद्रशेखर ने बिताई रात

नजीबाबाद क्षेत्र में गुलदार के हमलों से दहशत में जी रहे ग्रामीणों के बीच सोमवार को नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद पहुंचे। उन्होंने गांव रामदासवाली की धर्मशाला में ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के साथ पूरी रात गुजारी। सोमवार को सांसद चन्द्रशेखर अपने साथ पार्टी कार्यकर्ता रोहित सागर, विवेक सेन, जितेन्द्र राणा, फहीम अंसारी, चेयरमेन खुर्शीद मंसूरी, तुफैल अहमद, प्रशांत सागर आदि के साथ नजीबाबाद के गांव रामदास वाली पहुंचे। सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ गांव की धर्मशाला में रात गुजारी। इससे पूर्व सांसद ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वन विभाग और प्रशासन को सक्रिय होकर ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

सांसद ने भरोसा दिलाया कि वह इस मुद्दे को सदन से लेकर सरकार तक मजबूती से उठाएंगे। ग्रामीणों ने सांसद के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी मौजूदगी से उन्हें हौसला मिला है। गांव के लोगों ने उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।