ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरसफाईकर्मियों की हड़ताल से शहर में लगे कूड़े के ढेर

सफाईकर्मियों की हड़ताल से शहर में लगे कूड़े के ढेर

मांगों को लेकर रविवार को नगरपालिका के सफाईकर्मी हड़ताल पर रहे। इसके चलते शहर की कालोनियों समेत जगह-जगह कूड़े के ढेर लग...

सफाईकर्मियों की हड़ताल से शहर में लगे कूड़े के ढेर
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSun, 17 Jan 2021 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मांगों को लेकर रविवार को नगरपालिका के सफाईकर्मी हड़ताल पर रहे। इसके चलते शहर की कालोनियों समेत जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए।

रविवार को जिला मुख्यालय पर नई बस्ती, सिविल लाइन्स, मोहल्ला चाहशीरी, सदर बाजार समेत तमाम इलाकों में नगरपालिका के सफाईकर्मी कूड़ा उठाने नहीं पहुंचे, लिहाजा कूड़ा जगह-जगह पड़ा सड़ता रहा। जगह-जगह रखे लोहे के बड़े कूड़ेदान भी भरने के कारण कूड़ा इधर-उधर फैलता रहा। न कूड़ा उठा और न ही झाडृ लगी तो लोग परेशान रहे। मालूम हुआ कि प्रोविडेंट फंड कटने को लेकर सफाईकर्मी हड़ताल पर थे। चेयरपर्सन पति एवं प्रतिनिधि शमशाद अंसारी ने बताया, कि जिस ठेकेदार के अधीन ये सफाईकर्मी काम करते हैं, उससे फंड कटने को लेकर इनकी समस्या थी। दोनों पक्षों में वार्ता के बाद रविवार को ही इसका निस्तारण करा दिया गया है। सोमवार से सफाईकर्मी काम करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें