गुलदार ने बछिया को बनाया निवाला
अफजालगढ़/बिजनौर, संवाददाता।गुलदार ने आबादी में घुसकर बछिया को निवाला बना लिया। गांव के भीतर गुलदार की आमद से ग्रामीण भयभीत...
Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 4 Aug 2024 06:15 PM
Share
गुलदार ने आबादी में घुसकर बछिया को निवाला बना लिया। गांव के भीतर गुलदार की आमद से ग्रामीण भयभीत हैं।
अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सीरवासुचन्द निवासी राम नरेश मकान का निर्माण करा रहा है। जिसके चलते अपनी गाय तथा बछिया को पड़ोसी राम निवास के घेर में बांधता था। शनिवार को रात गुलदार ने घेर में घुसकर बछिया को निवाला बना लिया। गांव के भीतर गुलदार की आमद से भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार पकड़ने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।