ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरदस जानलेवा बीमारियों से रोकथाम के लिए 1235 बच्चों को लगे टीके

दस जानलेवा बीमारियों से रोकथाम के लिए 1235 बच्चों को लगे टीके

दस जानलेवा बीमारियों से रोकथाम के लिए बुधवार को नियमित टीकाकरण सत्र के तहत 1235 बच्चों को टीके लगाये गए। टीकाकरण के लिए जिले में अभियान चला। टीकाकरण...

दस जानलेवा बीमारियों से रोकथाम के लिए 1235 बच्चों को लगे टीके
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Thu, 11 Nov 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

दस जानलेवा बीमारियों से रोकथाम के लिए बुधवार को नियमित टीकाकरण सत्र के तहत 1235 बच्चों को टीके लगाये गए। टीकाकरण के लिए जिले में अभियान चला। टीकाकरण के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बूथों का निरीक्षण किया।

नियमित टीकाकरण सत्र के तहत प्रत्येक शनिवार और बुधवार को पांच वर्ष तक के बच्चों को दस जानलेवा बीमारियों से रोकथाम के लिए टीके लगाये जाते हैं। इसी कड़ी में बुधवार को जिलेभर में अभियान चला। बूथों पर शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को टीके लगे। टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्य टीमों ने अभिभावकों को जागरूक किया। साथ ही बच्चों को समय पर टीकाकरण कराने के लिए जागरूक किया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि दस जानलेवा बीमारियों से रोकथाम के लिए सप्ताह में दो दिन टीकाकरण होता है। यह टीकाकरण बहुत ही फायदेमंद है। सभी अभिभावक अपने बच्चों का टीकाकरण जरूर कराएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें