ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरजयंत को मिली तत्वजो अन्य नेता रहे बेगाने

जयंत को मिली तत्वजो अन्य नेता रहे बेगाने

पालिका प्रशासन द्वारा अभियान के तहत पॉलिथीन प्रयोग के विरूद्ध पॉलिथीन के एवज में नॉन वूबन बैग वितरित किये गये। पालिकाकर्मियों द्वारा पॉलिथीन...

जयंत को मिली तत्वजो अन्य नेता रहे बेगाने
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिजनौरMon, 01 Feb 2021 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

पालिका प्रशासन द्वारा अभियान के तहत पॉलिथीन प्रयोग के विरूद्ध पॉलिथीन के एवज में नॉन वूबन बैग वितरित किये गये। पालिकाकर्मियों द्वारा पॉलिथीन थैलियों का प्रयोग करने वाले राहगीरों से पॉलिथीन थैलियों का प्रयोग न करने का आह्वान किया गया। इस दौरान राहगीरों से पॉलीथिन थैलियां जमा कराई गईं तथा एबज में नॉन वूबन बैग उपलब्ध कराये गये।

वहीं पालिकाकर्मियों ने लोगों को पॉलीथिन थैलियों का प्रयोग न करने सहित खरीददारी के लिये हमेशा कपड़े के थैले का प्रयोग करने का आह्वान किया। पॉलीथिन के कभी नष्ट न होने का हवाला देते हुये इसको मवेशियों के लिए जानलेवा करार दिया। इसके अलावा कहा कि प्रयुक्त पॉलीथिन थैलियों के कूडे के तौर पर जलने से एक ओर जहां वातावरण प्रदूषित होता है। वहीं दूसरी ओर यह मानव जीवन के लिए बेहद हानिकारक साबित होता है। इस दौरान पालिका प्रशासन द्वारा सैकड़ों लोगों को थैले वितरित किये गये। अभियान में संजीव अग्रवाल, वीरेन्द्र गुप्ता, बृज मोहन, रोबिन अग्रवाल तथा साबिर सहित अन्य पालिकाकर्मी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें