इंवेस्टर मीट : हैंडीक्राफ्ट हब के रूप में विकसित करना है नगीना: डीएम
डीएम ने शनिवार को नगीना के उद्योगपतियों को इन्वेस्टर्स समिट में अधिक से अधिक निवेश करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बिजनौर में बहुत संभावनाएं...

डीएम ने शनिवार को नगीना के उद्योगपतियों को इन्वेस्टर्स समिट में अधिक से अधिक निवेश करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बिजनौर में बहुत संभावनाएं हैं, खासकर नगीना में तो निवेश के ज्यादा अवसर हैं। कहा कि जनपद में निवेश से युवाओं के लिए रोजगार के तमाम अवसर पैदा होंगे। साथ ही सरकार का प्रत्येक जनपद में निवेश का सपना साकार हो सकेगा। डीएम ने जनपद बिजनौर को पयर्टन के क्षेत्र में निवेश के लिए अनुकूल माना है।
नगीना-धामपुर रोड स्थित एक वेंकट हाल में इन्वेस्टर्स मीट में डीएम उमेश मिश्रा ने निवेशकों से सीधी बात करते हुए कहा कि नगर में बड़े पैमाने पर हैंडीक्राफ्ट का कारोबार होता है, जिसे छोटे-छोटे कारीगर मिलकर काम करते हैं। अब इसे हब के रूप में विकसित करना है।
सरकार द्वारा हैंडीक्राफ्ट उद्यमियों के लिए नगर में तीन इकाइयों की स्थापना की जा रही है, जिसमें लकड़ी से लेकर कारीगरी तक सभी चीजें सिखाई जाएंगी। जिले में नगीने को अपनी अलग पहचान बनानी होगी उन्होंने कहा कि नगीना प्राकृतिक व सांस्कृतिक रूप से संपन्न एरिया है तथा हजारों वर्ष पुरानी सभ्यता दिखाई देती है। यहां पर टूरिज्म की बहुत अधिक संभावनाएं हैं। जिस को विकसित करने की जरूरत है। भौगोलिक दृष्टि से नगीना क्षेत्र में जंगल, वन, पशु, अमानगढ़ रेंज, काशी वाले में बना जैन समुदाय का तीर्थ स्थल, जिनको विकसित करके व्यवसायिक गतिविधियां शुरू की जा सकती हैं। जिनको डिवेलप करने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे उद्योग लगाकर वैलनेस सेंटर, होटल, अस्पताल, फैक्ट्री आदि लगाकर सरकार से सब्सिडी प्राप्त कर उन्हें बिजनेस के रूप में विकसित किया जा सकता है। उन्होंने किसानों के लिए कहा कि यहां पर गन्ने का सबसे अधिक उत्पादन होता है। खेती को प्राकृतिक तौर पर करके ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट तैयार कर उनकी मार्केट करके बड़ा व्यापार किया जा सकता है। देश व प्रदेश में इस समय माहौल बदल रहा है। तथा युवा नई सोच के साथ दुनिया में अपना डंका बजा रहे हैं।
निवेशकों को नहीं होगी कोई परेशानी: एसपी
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि अब प्रदेश में व्यवसाय के लिए अनुकूल माहौल है। निवेश करने से उद्योग, व्यापार, फैक्ट्री लगाने से खुद का ही विकास नहीं होता बल्कि दूसरे लोगों को भी रोजगार मिलता है। निवेश एक प्रकार का साधन है, सपना देखना और उसे साकार करना उद्योग खड़ा करना और अपनी क्षमता को बढ़ाना यही विकास का मुख्य मंत्र होता है। एसपी ने जोर देकर कहा कि जिले में निवेशकों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी तथा उन्हें पूर्ण रूप से सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। भाजपा नेता विकास राजपूत ने मंच के माध्यम से बताया कि नगीने के लोगों ने लगभग 20-25 करोड़ रुपये के निवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करा दिए हैं।
ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में नगर के जुल्फिकार अलम, सलीम मुल्तानी, रोहित रवि, इरशाद मुल्तानी, संजीव अग्रवाल, काजी अरशद मसूद, प्रदीप गर्ग, प्रमोद चौहान, अरविंद गहलोत, भूपेंद्र सिंह, शहनवाज खलील, दीपक अग्रवाल, रजनी जोहोर, शरद अग्रवाल, संजू अग्रवाल, एसडीएम शैलेंद्र कुमार, सीओ संग्राम सिंह समेत तहसील प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
