Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsInvestigation Launched Farmer Damages Kotra Minor with JCB for Pipeline Installation

कोटरा माइनर को ध्वस्त कर जेसीबी से डाली पाइप लाइन

Bijnor News - धामपुर में खेत स्वामी ने कोटरा माइनर को जेसीबी से क्षतिग्रस्त कर पाइपलाइन डालने का प्रयास किया। इससे माइनर पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। सिंचाई विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जेई विपिन कुमार का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 16 Jan 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
कोटरा माइनर को ध्वस्त कर जेसीबी से डाली पाइप लाइन

धामपुर। कोटरा माइनर में जेसीबी से खुदाई कर पाइप लाइन डालने के मामले की सूचना पर सिंचाई विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। आरोप है कि खेत स्वामी ने माइनर को जेसीबी से क्षतिग्रस्त कर नीचे से पाइप लाइन डाल नहर को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। पूर्वी गंगा नहर निर्माण खंड 6 ने फसलों की सिंचाई के उद्देश्य से करोड़ों रुपए की लागत से 28 किलोमीटर लंबी कोटरा माइनर तैयार कराई थीं। इस माइनर में करीब 14 किलोमीटर तक पानी की निकासी की जाती है। कई स्थानों पर अवरोध होने के चलते पानी धामपुर से आगे नहीं पहुंच पाता है। इस मामले को लेकर पिछले दिनों विधायक अशोक राणा ने विभाग के अधिकारियों को माइनर को फसलों की सिंचाई के मकसद से चालू करने के निर्देश दिए थे। लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारियों के कानों पर जू नहीं रेंगी। आप है कि अब एक किसान ने माइनर को जेसीबी से क्षतिग्रस्त कर नीचे से लंबी पाइप लाइन डाल दी। इससे माइनर पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। शिकायत पर विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। जांच में सामने आया कि किस ने निजी स्वार्थ के चलते माइनर को नुकसान पहुंचा है।

उधर पूर्वी गंगा नहर निर्माण खंड 6 के जेई विपिन कुमार का कहना है कि नहर को शुरू करने के लिए विभाग पहले से ही गंभीर है। अब जेसीबी से खुदाई कर पाइपलाइन डालना नियम विरोध है।खेत स्वामी को नोटिस जारी कर अतिक्रमण कब्जा मुक्त किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें