ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौररुक-रुक कर हो रही तेज बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

नगीना में रविवार को दिनभर रुक रुक बारिश हुई। इससे खेतों में बारिश का पानी भर गया। भारी बारिश पड़ने से जहां गेहूं की पछेती फसल को भारी नुकसान होगा...

रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSun, 23 Jan 2022 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नगीना में रविवार को दिनभर रुक रुक बारिश हुई। इससे खेतों में बारिश का पानी भर गया। भारी बारिश पड़ने से जहां गेहूं की पछेती फसल को भारी नुकसान होगा वहीं गन्ने की छिलाई का कार्य पूर्ण रूप से बंद हो गया है।

लगातार 2 दिन से हो रही बारिश के कारण गन्ना मिलों को गन्ना आपूर्ति न होने के कारण मिलों में नो केन की स्थिति हो गई। गेहूं की पछेती फसल बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई। मौसम विभाग की माने तो सोमवार को भी वर्षा पड़ने की संभावना जताई जा रही है। किसान जगजीत सिंह, वीरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, प्रीतम कुमार ,रामपाल सिंह आदि ने बताया कि क्षेत्र में 15 दिन पूर्व भारी बारिश हुई थी, जिससे गेहूं की पछेती फसल में पानी भर गया था और जगह-जगह गेहूं पीले पडकर खराब हो गए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें