नजीबाबाद। संवाददाता नजीबाबाद में आला अधिकारियों के निर्देश पर नगर के निजी अस्पतालों में जांच की गई। एसडीएम, नोडल अधिकारी व कोतवाल ने मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएं नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए सैनिटाइजिंग व सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए। सोमवार को एसडीएम संगीता के निर्देशन में नोडल अधिकारी सर्वेश निराला एवं कोतवाल संजय शर्मा ने लॉक डाउन के दौरान नगर में चलाए जा रहे निजी अस्पतालों में पहुंच कर निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी सर्वेश निराला ने बताया कि अस्पतालों में मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। प्राइवेट अस्पतालो ंमें लॉक डाउन के दौरान ओपीड़ी चलाई ज रही है। ऐसी सूचनाएं मिल रही थी। प्रशासन के निर्देश पर औचक निरीक्षण किया गया। नगर के एक अस्पताल में सर्जन का नाम तो लिखा था लेकिन मौजूद नहीं मिले। इसके अलावा पैथोलॉजी लैब संचालित मिली जबकि पैथोलोजिस्ट नहीं है। एक अस्पताल को नोटिस भी जारी किया गया है। सभी प्राइवेट अस्पतालों को चेतावनी दी गई है कि मानकों के अनुरूप संचालन नहीं मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अगली स्टोरी