किसान यूनियन ने लगाया एसडीओ पर अभद्रता का आरोप
Bijnor News - भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के कार्यकर्ताओं ने आदर्श नगर बिजली घर पर एसडीओ धर्मेंद्र कुमार के अभद्र व्यवहार के खिलाफ धरना दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एसडीओ ने फोन नहीं उठाने पर अभद्रता की।...
भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के कार्यकर्ताओं ने एसडीओ के अभद्र व्यवहार पर रोष व्यक्त करते हुए आदर्श नगर बिजली घर पर धरना दिया। आरोप है कि फोन नहीं उठाने की बात पर अभद्रता की है। नजीबाबाद बिजली घर आदर्श नगर के एसडीओ धर्मेंद्र कुमार पर आरोप है कि जिला महामंत्री जितेंद्र हुड्डा ने फोन नहीं उठाने के सम्बन्ध में पूछा तो कहा कि मैं फोन नहीं उठाउगां, जब मन करेगा तब उठाउंगा, आप से जो होता है, कर लो।
इसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के कार्यकर्ता आदर्श नगर बिजली घर पर धरने पर बैठ गये।
यूनियन के लोगों का कहना है कि जब तक एसडीओ आकर बात नहीं करते और अपनी गलती स्वीकार नहीं करते तब तक कार्यालय में सभी काम बाधित रहेगे और धरना चलता रहेगा। एक्सईएन ने एसडीओ की ओर से खुद खेद व्यक्त किया और एसडीओ के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। धरना स्थल पर भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत की ओर से जिला प्रभारी राजवीर चौधरी, जितेंद्र हुड्डा, जगबीर सिंह ,कपिल चौधरी, कफील अंसारी ,आदेश कुमार, सजाउद्दीन ,आसिफ भाई, तहसील अध्यक्ष सतपाल शर्मा, कृष्णा, इरफान अंसारी ,जकि मलिक ,रवि पृजापति , शहजाद मलिक,आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।