
खरीदे जाएंगे 30 पिंजरे, गुलदार से बचाव को होगा प्रचार-प्रसार
संक्षेप: Bijnor News - सीडीओ पूर्ण बोरा ने बताया कि गुलदार की सक्रियता को देखते हुए कोतवाली, नजीबाबाद और अफजलगढ़ क्षेत्रों में 30 नए पिंजरे खरीदे जाएंगे। शिक्षकों को सुरक्षा और बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा और ग्राम...
सीडीओ पूर्ण बोरा ने बताया कि गुलदार की बढ़ती सक्रियता के दृष्टिगत ब्लॉक कोतवाली, नजीबाबाद व अफजलगढ़ क्षेत्रों में 30 और पिंजरे खरीदे जाएंगे तथा सभी विद्यालयों के शिक्षकों को गुलदार से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी सुरक्षा एवं बचाव आदि के बारे में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। इसके पश्चात शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों को सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों का प्रचार-प्रसार करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि सभी ग्राम प्रधानों के साथ गुलदार के हमलों से बचाव एवं सुरक्षा से संबंधित पहले जूम बैठकें आयोजित होंगी। शनिवार को कलक्ट्रेट में महात्मा विदुर सभागार में सीडीओ ने अधिकारियों की मीटिंग लेकर दिशा निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने यह भी बताया कि जिले के अति संवेदनशील 70 प्राथमिकता वाले सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों में सोलर लाइट, फेस मास्क, ब्लिंकिंग लाइट, शौचालय संतृप्ति, कूड़ा निस्तारण तथा ग्राम चौपाल जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में डीएफओ द्वारा अवगत कराया गया कि आबादी के पास गन्ने की फसलें खड़ी होने के कारण घटनाएं बढ़ने की संभावना है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि आबादी के करीब अपने खेतों में गन्ने की फसल के स्थान पर अन्य फसलों की खेती का उत्पादन करें ताकि गुलदार को छुपने के लिए स्थान न मिलें। बैठक में डीएफओ, एसडीओ तथा सभी रेंजर उपस्थित रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




