ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरबढ़ा उत्साह, टीकाकरण 31 हजार पार

बढ़ा उत्साह, टीकाकरण 31 हजार पार

टीकाकरण के लिए उत्साह एक बार फिर लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है। सोमवार को : कॉमन इंट्रो:: टीकाकरण के लिए उत्साह एक बार फिर...

बढ़ा उत्साह, टीकाकरण 31 हजार पार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिजनौरMon, 13 Dec 2021 09:55 PM
ऐप पर पढ़ें

टीकाकरण के लिए उत्साह एक बार फिर लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है। सोमवार को जिले में 241 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। इनमें से 46 केंद्रों पर कोवैक्सीन उपलब्ध रही, जबकि शेष पर कोविशील्ड के टीके लगाए गए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार के अनुसार शाम पांच बजे तक 31,004 को टीके लगाए जा चुके थे।

12.00 बजे अपराह्न

डे-नाइट बूथ, जिला अस्पताल

बिजनौर। जिला अस्पताल स्थित डे-नाइट बूथ पर सुबह से ही उत्साह नजर आया। दोपहर 12 बजे तक यहां 243 लोगों को टीके लगाए जा चुके थे व बूथ पर भीड़ लगी थी। यहां पर कोविशील्ड के टीके लगाए गए।

12.20 बजे अपराह्न

हौंसला ट्रेनिंग सेंटर, बिजनौर

बिजनौर। चंदक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत जिला अस्पताल में इस स्टेटिक बूथ पर शहर की अरबन आबादी के लिए वैक्सीनेशन किया गया। यहां पर कोवैक्सीन उपलब्ध थी। दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक यहां 180 लोगों को टीके लगाए जा चुके थे।

3.00 बजे अपराह्न

पीएचसी, कोतवाली देहात

कोतवाली देहात। कोतवाली देहात के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार सुबह 9 बजे से टीकाकरण जारी रहा। दोपहर 3 बजे तक पीएचसी क्षेत्र में 2800 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डा. प्रमोद देशवाल के निर्देशन में वैक्सीनेशन हुआ।

1:00 बजे, अपराह्न

सीएचसी, हल्दौर

हल्दौर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। सीएचसी प्रभारी चिकित्सक मदनपाल सिंह व बीपीएम हिमांशु चौधरी ने बताया कि सोमवार को सीएचसी सहित ग्रामीण क्षेत्र के 25 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया।

4.00 बजे अपराह्न

पीएचसी, नजीबाबाद

नजीबाबाद। कोविड-19 से बचाव के लिए लगाए गए शिविरो में वैक्सीनेशन के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे। पीएचसी पर चार बजे तक 260 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। नजीबाबाद में लगाए गए वैक्सीनेशन शिविरों में आँगनबाड़ी और आशाओं ने लोगों को कोविड-19 के टीके लगवाने के लिये प्रेरित किया। सभी केन्द्रों पर लोगों की वैक्सीन लगवाने के लिएसंख्या बढ़ने लगी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें