ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरकलश स्थापना के साथ जैन मुनि के चातुर्मास का शुभारंभ

कलश स्थापना के साथ जैन मुनि के चातुर्मास का शुभारंभ

जैन मुनि 108 आचार्य निशंक भूषण महाराज के बिजनौर में होने वाले चातुर्मास का शुभारंभ गुरुवार को कलश स्थापना से प्रारंभ...

कलश स्थापना के साथ जैन मुनि के चातुर्मास का शुभारंभ
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरFri, 10 Jul 2020 07:02 PM
ऐप पर पढ़ें

जैन मुनि 108 आचार्य निशंक भूषण महाराज के बिजनौर में होने वाले चातुर्मास का शुभारंभ गुरुवार को कलश स्थापना से प्रारंभ हुआ। स्थानीय जैन मंदिर के सामने स्थित जैन अतिथि भवन के हाल में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज श्री के सान्निध्य में जैन समाज के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन भट्टे वाले, मंत्री अनिल कुमार जैन एडवोकेट व भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन द्वारा जैन ध्वजारोहण तथा जैन झंडागान के साथ हुआ।

इस अवसर पर जहां अध्यक्ष अशोक कुमार जैन ने महाराज श्री का स्वागत किया तथा आरके जैन इंजी., प्रदीप कुमार जैन व अशोक कुमार जैन (हुक्का बिजनौरी) ने चातुर्मास के संबंध में जानकारी दी तथा महाराज श्री के 8 वर्ष उपरांत पुन: चातुर्मास बिजनौर में होने पर हर्ष व्यक्त किया, वहीं इंजी. ब्रजेश कुमार जैन व श्रीमती स्नेह लता जैन ने भजन व कविता प्रस्तुत की। तदुपरांत महाराज श्री ने 21 कलशों की स्थापना की। प्रदीप कुमार जैन के संचालन में हुए कार्यक्रम में अशोक कुमार जैन टीवी वाले, प्रेमचंद जैन (मुजफ्फरनगर), परल जैन, पवन कुमार जैन, सुनील कुमार जैन, डा. एके जैन, दर्पण जैन, संजोग जैन, आदित्य गोयल, संजय जैन फोटो स्टेट, सुरेन्द्र कुमार जैन, निर्मला जैन, बीना जैन, ऋतु जैन, वैदिका अग्रवाल जैन, विजय जैन, सुधा जैन, सुशीला जैन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मास्क के प्रयोग व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें