कॉलेज में बिना अनुमति के काटे आधा दर्जन पेड़
Bijnor News - नहटौर में चाचा नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में बिना अनुमति के पेड़ काटने का मामला सामने आया है। वन विभाग ने मौके पर आधा दर्जन से अधिक कटे हुए पेड़ पाए। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि पेड़ काटे नहीं गए, लेकिन...

नहटौर। चाचा नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज बालापुर में बिना अनुमति के पेड़ काटने का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है। बुधवार को नूरपुर रोड स्थित चाचा नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में सूचना के आधार पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके पर आधा दर्जन से अधिक पेड़ कटे हुए पाये। बताया जाता है कि पेड़ों को काटने की किसी तरह की कोई अनुमति वन विभाग के द्वारा नहीं ली गई थी।रेंजर गोविंद राम गंगवार के नेतृत्व में पहुँची वन विभाग की टीम के नेतृत्व में पहुंची टीम ने पेड़ों के काटने के संबंध में जानकारी मांगी लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।कॉलेज प्रबंधक ने बताया कि पेड़ काटे नहीं गये है। छात्रों के बैठने के दौरान उनके ऊपर धूप नहीं आती थी। धूप के लिए पेड़ो की शाखाओं की छटाई की गई है। जिसके बारे में वन अधिकारियों को बता दिया है। रेंजर गोविंद राम गंगवार ने बताया कि कॉलेज में आधा दर्जन से अधिक पेड़ काटे गए और यह पेड़ बिना अनुमति काटे गए हैं।मामले में उप जिलाधिकारी धामपुर को अग्रिम कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।