Illegal Colonies Demolished Joint Action by District Panchayat and Revenue Department खेती की जमीन में काटी अवैध कालोनियों पर चला बुलडोजर , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsIllegal Colonies Demolished Joint Action by District Panchayat and Revenue Department

खेती की जमीन में काटी अवैध कालोनियों पर चला बुलडोजर

Bijnor News - जिला पंचायत और राजस्व विभाग की टीम ने खसरा 338 पर लगभग 6 बीघा जमीन पर अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई की। स्योहारा में दशकों से चल रहे अवैध कालोनी के कारोबार को रोकने के लिए बुलडोजर चलाया गया। डीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 26 Dec 2024 10:40 PM
share Share
Follow Us on
खेती की जमीन में काटी अवैध कालोनियों पर चला बुलडोजर

कालोनी के मानक पूरे न होने पर खसरा 338 में लगभग 6 बीघा जमीन पर जिला पंचायत व राजस्व विभाग की टीम ने सयुंक्त रूप से पुलिस बल के साथ कार्रवाई की। स्योहारा के आसपास दशकों से प्रशासन की अनदेखी के चलते अवैध कालोनियों का कारोबार खूब फलफूल रहा है। जिम्मेदार अफसर आंख बंद करके बैठे हुए हैं। आसपास में काटी कालोनियों में धारा 80 के बिना देहात व नगर पंचायत क्षेत्रों में बिना नक्शा पास कराए ही कृषि भूमि को आवासीय की तर्ज पर प्लाटिंग की जा रही है। डीएम के निर्देश पर राजस्व व जिला पंचायत की टीम ने अवैध कालोनियों की जांच कर कार्यवाही शुरू कर दी है। अवैध कालोनियों पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है उसी की तर्ज पर ठाकुरद्वारा रोड पर स्थित खसरा 338 पर लगभग 6 बीघा जमीन पर शाम 5 बजे राजस्व व जिला पंचायत की टीम ने पुलिस बल के साथ काट रही अवैध कालोनी पर बुलडोजर चलाया।

कोट::

खेती की जमीन पर कट रही कालोनी का जिला पंचायत से नक्शा पास नहीं करा रखा था इसलिए प्लाट पर बन रही दीवारों को गिराया गया। तिलकराज उपाध्याय, अभियंता जिला पंचायत बिजनौर के अनुसार खसरा नंबर 338 का यह 6 बीघा भाग धारा 80 में पास नहीं था। और कालोनी भी चिन्हित की गयी है जो मानक में पास नहीं है उन पर भी कार्यवाही की जाएगी। यह कार्यवाही लगभग 10 दिन तक चलेगी।

--धर्मपाल सिंह, राजस्व निरीक्षक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।