Illegal Baby Sale Case SR Hospital Sealed in Bijnor After FIR बच्चा चोरी प्रकरण: तीन सदस्यीय टीम ने सील किया एसआर हॉस्पिटल, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsIllegal Baby Sale Case SR Hospital Sealed in Bijnor After FIR

बच्चा चोरी प्रकरण: तीन सदस्यीय टीम ने सील किया एसआर हॉस्पिटल

Bijnor News - बिजनौर में बच्चे बेचने के मामले में एसआर हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। CMO के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम ने हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और पाया कि यहाँ अवैध रूप से अस्पताल संचालित हो रहा था। पूर्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 1 Sep 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
बच्चा चोरी प्रकरण: तीन सदस्यीय टीम ने सील किया एसआर हॉस्पिटल

बिजनौर। बच्चा बेचने के मामले में जहां एक ओर एसआर हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई हो चुकी है, वहीं सीएमओ के निर्देश पर अन्तर्विभागीय तीन सदस्यीय टीम ने सोमवार की शाम उक्त हॉस्पिटल को सील करने की कार्रवाई की। पूर्व सांसद राजा भारतेंद्र के प्रतिनिधि पावेन्द्र सिंह की मौजूदगी में डिप्टी सीएमओ डा. आरपी विश्वकर्मा, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. राकेश कुमार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार की टीम ने नूरपुर में धामपुर रोड पर स्थित एसआर हॉस्पिटल को सील करने की कार्रवाई की। भवन स्वामी ताहिर हुसैन ने बताया, कि करीब चार माह से यहां अस्पताल संचालित था।

बिजली का जो अस्थायी कनेक्शन संचालकों ने लिया था, वह पॉवर कारपोरेशन के कर्मचारी काटकर चले गए थे। डिप्टी सीएमओ डा. विश्वकर्मा ने बताया, कि निरीक्षण में प्रथम दृष्टया यहां अस्पताल संचालित होने की पुष्टि हुई है। डिलीवरी में इस्तेमाल होने वाली लेबर टेबल भी मिली है, जबकि उक्त अस्पताल का कोई पंजीकरण नहीं है। पंजीकरण अगर है तो वह क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय में डे केयर सेंटर के तौर पर है, जिसमें डिलीवरी नहीं कराई जा सकती व अस्पताल संचालित नहीं किया जा सकता। भवन स्वामी के आवास का रास्ता भी यहीं से होने के कारण पूरा भवन तो सील नहीं किया जा सकता, लेकिन अवैध संचालित एसआर हॉस्पिटल के अलग-अलग छह कमरे, एक हॉल व एक किचन सील कर दिए गए हैं। यह था मामला पूर्व राज्यमंत्री एवं सांसद राजा भारतेंद्र सिंह के साथ करन व उसकी पत्नी रुकमेश ने एएसपी देहात विनय कुमार से मिलकर शिकायती पत्र दिया था, कि 28 मई 25 को रुकमेश ने उक्त अस्पताल में ऑपरेशन से बेटे को जन्म दिया था। मशीन में रखने का कहकर बच्चा दिखाया नहीं गया और बेच दिया गया था। प्रकरण में एफआईआर भी दर्ज हुई थी तथा पांच लाख में बरेली के दंपति को बच्चा बेचे जाने की पुलिस जांच में बात सामने आई थी। बच्चे को बरामद करने के साथ ही सभी पांचों आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।