विद्यालयों को निपुण बनाने में सहयोग के लिये फारूक सम्मानित
Bijnor News - नजीबाबाद में अदब सिटी कॉलोनी में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें हाजी मौहम्मद फारूक को जनपद बिजनौर के विद्यालयों को निपुण बनाने में सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित...

नजीबाबाद। हरिद्वार मार्ग स्थित अदब सिटी कॉलोनी में जनपद बिजनौर के विद्यालयों को निपुण बनाने में सहयोग करने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हाजी मौहम्मद फारूक को सम्मानित किया गया। अदब सिटी कॉलोनी स्थित मास्टर तनवीर अहमद के आवास पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हाजी मौहम्मद फारूक जूनियर हाईस्कूल सैदपुरी को जनपद बिजनौर के विद्यालयों को निपुण बनाने में सहयोग करने के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और जनपद बिजनौर के समस्त विद्यालयों को निपुण बनाने का संकल्प लिया। प्रान्तीय संरक्षक एआरपी मोबीन हसन की अध्यक्षता और मौहम्मद आबिद कुरैशी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में मौहम्मद साजिद, तनवीर अहमद, डॉक्टर मौहम्मद रिज़वान, डॉक्टर शहला अन्जुम, मास्टर दिलशाद अहमद, इरशाद हुसैन अंसारी, इक़बाल अहमद, नादिर हुसैन, मौहम्मद वसीम, फरहा अन्जुम, आमिर अली आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।