ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरबिजनौर में होलिका दहन का शुभ व श्रेष्ठ मुहुर्त शाम 6 बजकर 26 मिनट से

बिजनौर में होलिका दहन का शुभ व श्रेष्ठ मुहुर्त शाम 6 बजकर 26 मिनट से

धार्मिक संस्थान विष्णुलोक के ज्योतिषविद पंडित ललित शर्मा ने बताया कि 9 मार्च को प्रात: 3 बजकर चार मिनट से पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ हो...

बिजनौर में होलिका दहन का शुभ व श्रेष्ठ मुहुर्त शाम 6 बजकर 26 मिनट से
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSun, 08 Mar 2020 09:36 PM
ऐप पर पढ़ें

धार्मिक संस्थान विष्णुलोक के ज्योतिषविद पंडित ललित शर्मा ने बताया कि 9 मार्च को प्रात: 3 बजकर चार मिनट से पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ हो जाएगी।

होलिका दहन का शुभ व श्रेष्ठ मुहुर्त शाम 6 बजकर 26 मिनट से रात्रि 8 बजकर 52 मिनट तक है। पंडित ललित शर्मा ने कहा कि होलिका दहन के बाद होली की भस्म अवश्य लगानी चाहिए। होलिका की बची हुई अग्नि व राख को अगले दिन प्रात: घर में लेकर आना चाहिए। इससे नकारात्मक शक्तियां दूर होती है। रोगों से मुक्ति के लिए परिवार के सभी सदस्यों को होलिका दहन में घी में भीगी हुई दो लोंग, एक बताशा व एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए। पंडित ललित शर्मा ने कहा कि होलिका का पूजन करते समय मुख पूरब या उत्तर दिशा में होना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें