मेला छड़ी जाहरदीवान में पहुंच प्रसाद चढ़ा रहे श्रद्धालु
बिजनौर में ऐतिहासिक जाहरवीर मेला में लाखों श्रद्धालु पहुंचे। जाहरवीर मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। गंगा घाट पर स्नान न कर पाने से मायूस श्रद्धालु पंपिंग सेट पर स्नान कर रहे हैं। मेले में...
बिजनौर। मेला छड़ी जाहर दीवान में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने जाहरवीर मंदिर पर पहुंचकर प्रसाद चढ़ाते हुए आशीर्वाद लिया। ऐतिहासिक मेला छड़ी जाहर दीवान में मंगलवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जाहरवीर के जयकारों एवं ढोल की आवाज से मेला क्षेत्र गूंज उठा। जाहरवीर मेले में पश्चिम उत्तर प्रदेश के संभल, मुरादाबाद, बदायूं ,शाहजहांपुर, अमरोहा, मुरादाबाद सहित जनपद के कोने-कोने से श्रद्धालु मंदिर पर पहुंच रहे हैं। मेले में पहुंच रहे श्रद्धालु जाहरवीर मंदिर पर पहुंचकर चिरागी करके प्रसाद चढ़ा रहे हैं । उधर गंगा घाट के समीप आयोजित इस मेले में श्रद्धालु गंगा की धार में स्नान न करके मायूस होकर जिला पंचायत द्वारा लगाए गए पंपिंग सेट पर ही स्नान कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के वाहनों के काफिले से मेला क्षेत्र के आसपास सभी जगह श्रद्धालुओं के वाहनों से भरे दिखाई दे रहे हैं। उधर मेले में लगी दुकानों एवं झूलों पर अच्छी खासी भीड़ दिखाई दे रही है। मेले में आने वाले श्रद्धालु चूंकि एक रात मेला क्षेत्र में ही विश्राम करते हैं उसके लिए मेला क्षेत्र सहित आसपास की धर्मशालाओं में आयोजित जाहरवीर के भजन कीर्तन सुन श्रद्धालु आनंद उठा रहे हैं ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।