Historic Heritage Celebration at Guru Teg Bahadur School Board Decoration Competition Winners Announced बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता में भगत सिंह हाउस जीता, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsHistoric Heritage Celebration at Guru Teg Bahadur School Board Decoration Competition Winners Announced

बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता में भगत सिंह हाउस जीता

Bijnor News - गुरु तेगबहादुर स्कूल में बिजनौर जिले की ऐतिहासिक धरोहर और जलियांवाला बाग हत्याकांड स्मृति दिवस पर बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भगत सिंह हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तेज हाउस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 13 April 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता में भगत सिंह हाउस जीता

गुरु तेगबहादुर स्कूल में बिजनौर जिले की ऐतिहासिक धरोहर और जलियांवाला बाग हत्याकांड स्मृति दिवस विषय पर बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें भगत सिंह हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शनिवार को सभी हाउस के कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। भगत सिंह हाउस के वंशिका, साक्षी, मिनी, रिधिमा, एंजेल, अवनी व माधव ने अपने बोर्ड को सजाने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। तेज हाउस से निष्ठा, ध्रुव, रीत, अदीबा, चेतना, प्रियल व प्रियांशी ने अपने बोर्ड को सजाने में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

टैगोर हाउस से यथाक्षी, कृतिका, इशिका, वैशाली, प्रगति, अफशा व अवनि ने अपने बोर्ड को सजाने में तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुभाष हाउस से कनक, भूमि, शुभ, हर्षिका, प्रणव, रिया, प्रभसिमरन, अग्रिमा एवं गांधी हाउस से आराध्या, अदिति, नवजीत, वैष्णवी, सादिया, रिया व भूमि ने बोर्ड को सजाने में सयुंक्त रूप से चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में बरम सिंह, अर्चना राजपूत एवं स्कूल गतिविधि प्रभारी अंशुल गोयल व शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा। मैनेजिंग डायरेक्टर मनदीप सिंह प्रधानाचार्य अवनीश कुमार व कोओर्डिनेटर दीपक कुमार ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।