कछियाना बस्ती में एचटी लाइन टूट़ी, हादसा टला
नजीबाबाद में बारिश के दौरान कछियाना बस्ती में हाई टेंशन लाइन टूटकर गिर गई और आग लग गई। गनीमत रही कोई चपेट में नहीं आया। बस्ती के लोग हाई टेंशन लाइन को हटवाने की मांग कर रहे हैं क्योंकि यह उनकी सुरक्षा...
नजीबाबाद में बारिश के दौरान कछियाना बस्ती मे हाई टेंशन लाइन टूट कर गिर गई और तेज धमाके के साथ आग लग गई। गनीमत रही कोई चपेट में नहीं आया। रविवार की देर शाम कछियाना बस्ती में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल नजीबाबाद में कछियाना बस्ती में ऊपर से हाई टेंशन लाइन होकर गुजर रही है। शाम के समय बारिश हो रही थी अचानक हाई टेंशन लाइन टूट कर गिर गई तेज धमाके के साथ वहां आग लग गई और ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी। गाड़ी मत रही कि उसकी चपेट में कोई नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की बहुत बड़ी कमी है, लाख विरोध करने के बावजूद भी बस्ती के बीचो-बीच से होकर हाई टेंशन लाइन निकाली गई है और तारों के नीचे कोई सेफ्टी जाल भी नहीं लगाया गया है। आसपास के लोगों ने बताया कि तार बहुत ढीले थे जिससे आपस में टकराने पर हादसा हो गया। लोगों ने बस्ती के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन को हटवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।