Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरHigh-Speed Bus Collision Kills Woman Injures Husband in Najibabad

बस की टक्कर से बाइक सवार पत्नी की मौत, पति घायल

नजीबाबाद निवासी गजेंद्र और उसकी पत्नी सीमा बाइक से गंज जा रहे थे। राम पेपर मिल के पास तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सीमा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गजेंद्र को मामूली चोटें आईं। बस चालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 29 Aug 2024 05:00 PM
share Share

बस की टक्कर लगने से बाइक सवार दंपति घायल हो गए। दोनों को अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां महिला को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बुधवार को नजीबाबाद निवासी गजेंद्र एवं उसकी पत्नी सीमा उम्र 35 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से गंज जा रहे थे। राम पेपर मिल के पास पहुंचने पर नजीबाबाद से आ रही तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे सीमा गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि उसके पति गजेंद्र को मामूली चोटे आई | बस चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया | ग्रामीणों ने दोनों घायलों को प्राइवेट हॉस्पिटल किरतपुर में भर्ती करा दिया। जहां चिकित्सक ने सीमा को मृत घोषित कर दिया गया | सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक जय भगवान सिंह यादव पुलिस फोर्स के साथ हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अज्ञात बस चालक के खिलाफ तहरीर दे दी गई है। पुलिस घटना करने वाले बस चालक की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें