भाकियू टिकैत के युवा जिलाध्यक्ष सरदार वरिंदर सिंह बाट के नेतृत्व में रविवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें रेलवे ट्रैक के दोनों ओर दीवार कराए जाने के बाद होने वाली समस्या के समाधान की मांग की।
मुरादाबाद डिविजन के अंतर्गत नजीबाबाद के निकट कोटद्वार मार्ग पर किसान सहकारी चीनी मिल के सामने अंबेडकर कॉलोनी व अन्य डेरेवासी जो कि पिछले 40 साल से निवास करते हैं। जिनके करीब 300 घर हैं। रेलवे लाइन के दोनों तरफ दीवार का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन किसान और कर्मचारियों का अवागमन उक्त मार्ग से ही होता है। इस कॉलोनी और डेरे के लोगों को फाटक से जोड़े जाने की मांग की गई है। ताकि बरसात व आपातकालीन स्थिति में किसी को दिक्कत का सामना न करना पड़े।
जगनवाला गेट नं सात लगता है जिसकी दूरी 900 मीटर से एक किमी है। ग्रामीणों के सैकड़ों हस्ताक्षर युक्त पत्र डीआरएम रेलवे मुरादाबाद को भेज कर समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है।