लोकापर्ण अवसर पर किया हवन व भंडारा
प्रधानमंत्री की ओर से काशी विश्वनाथ धाम के नव्य व भव्य स्वरूप के लोकार्पण के अवसर पर ग्राम प्रीतमगढ़ उर्फ मिर्जापुर स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक,...
प्रधानमंत्री की ओर से काशी विश्वनाथ धाम के नव्य व भव्य स्वरूप के लोकार्पण के अवसर पर ग्राम प्रीतमगढ़ उर्फ मिर्जापुर स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक, हवन तथा भंडारे का आयोजन किया गया।
सोमवार को काशी में श्री विश्वनाथ धाम के नव्य एवं भव्य स्वरूप का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने किया। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिवालयों में जलाभिषेक किया। ग्राम प्रीतम गढ़ स्थित शिव मंदिर में ग्राम प्रधान सोमदत्त सैनी तथा भाजपा नेताओं मास्टर रमेश सिंह, चौधरी ईशम सिंह, राजेंद्र सिंह, अरविंद विश्वकर्मा ने ग्रामवासियों के सहयोग से हवन कराया।
पंडित पुष्पेन्द्र शर्मा ने महाराज भवानी दास के सानिध्य में सनातन धर्म के अनुरूप वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए पूजा-अर्चना व हवन संपन्न कराया। जलाभिषेक, पूजा-अर्चना, हवन व भंडारे में ग्राम प्रधान सोमदत्त सैनी, मनोज जाट, अरविंद विश्वकर्मा, महाराज भवानी दास, बलवीर सिंह, धर्मवीर सिंह, धर्मा, पूर्व प्रधान डॉ. भोले सिंह, सुखबीर सिंह, समेत काफी संख्या में ग्रामवासियों ने भाग लिया।
