गुलदार ने पशुशाला में बंधी गाय को बनाया निवाला
गांव खासपुरा में गुलदार ने पशुशाला में बंधी एक गाय को निवाला बना डाला। इस घटना से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम...

गांव खासपुरा में गुलदार ने पशुशाला में बंधी एक गाय को निवाला बना डाला। इस घटना से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके पर मिले गुलदार के पदचिह्नों आदि की जांच की और ग्रामीणों को गुलदार से निजात दिलाने का आश्वासन दिया।
गांव खासपुरा निवासी बबलू का घर गांव में पूर्व दिशा में है। उक्त गृह स्वामी के अनुसार रविवार की रात पशुशाला में उसकी गाय व एक बकरी बंधी हुई थी।। देर रात किसी समय गुलदार पशुशाला में बंधी एक गाय को निवाला बनाकर जंगल में भाग गया। ग्रामीणों का कहना है कि गत कुछ दिनों से क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर गुलदार देखा गया है। सूचना पर सोमवार की दोपहर वनरक्षक मोहम्मद सादिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। उन्होंने पशुशाला के आसपास कीचड़ में लगे गुलदार के पद चिन्हों की भी जांच की। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार को पकड़वाने व पशुपालक को उचित मुआवजा दिलाएं जाने की मांग की है।
