प्रॉपर्टी कारोबारी के ठिकानों पर जीएसटी टीम का छापा
बिजनौर में जीएसटी टीम ने प्रॉपर्टी कारोबारी रामदर्शन अग्रवाल के घर, कार्यालय और फैक्ट्री पर छापेमारी की। तीन टीमों ने अभिलेख और कंप्यूटर हार्डडिस्क कब्जे में लिया। शिकायत के आधार पर छापेमारी की गई थी।...
बिजनौर में प्रॉपर्टी कारोबारी के अलग-अलग तीन ठिकानों पर जीएसटी टीम ने छापेमारी की। इससे जिले के कारोबारियों में हड़कंप मच गया। तीन टीमों ने घर, कार्यालय और फैक्ट्री से अभिलेख, कंप्यूटर हार्डडिस्क आदि सामान को कब्जे में लिया है। जबकि टीम में शामिल अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। सूत्रों की माने तो शिकायत के आधार पर छापेमारी की गई है। बिजनौर के एक बड़े प्रॉपर्टी डीलर और फैक्ट्री मालिक रामदर्शन अग्रवाल के घर, कार्यालय और फैक्ट्री पर गुरुवार सुबह जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय मेरठ की टीम ने छापेमारी की। इसकी खबर लगते ही अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
सुबह से शाम तक तीनों जीएसटी टीमें अलग-अलग डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में छापेमारी करते रहे। एक टीम में आठ से नौ लोग शामिल रहे। शाम के समय तीनों टीमों ने घर, फैक्ट्री और कार्यालय से तमाम रिकार्ड कब्जे में लिया है। घर और कार्यालय पर पहुंची टीम शाम को वापस लौट गई।
शिकायत के आधार पर हुई छापेमारी
प्रॉपर्टी कारोबारी के कार्यालय पहुंची जीएसटी टीम के एक अधिकारी ने बताया कि कारोबारी की शिकायत हुई थी। इसी के आधार पर उनके कार्यालय, घर और फैक्ट्री पर छापेमारी की गई है। तीनों स्थानों से काफी रिकार्ड कब्जे में लिया गया है। अभी रिकार्ड की जांच की जाएगी। अगर रिकार्ड में गड़बड़़ी मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।