Grand Rally Celebrates Veer Bal Divas with Community Participation इन पुत्रन के सीस पर वार दिये सुत चार चार मुए... , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsGrand Rally Celebrates Veer Bal Divas with Community Participation

इन पुत्रन के सीस पर वार दिये सुत चार चार मुए...

Bijnor News - वीर बाल दिवस पर नगर में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें गुरमुख परिवारों के सेवकों ने भाग लिया। रैली में गुरु वाणी के कीर्तन, बच्चों की सहभागिता और दशमेश गुरु गोविंद सिंह जी का चित्र शामिल था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 26 Dec 2024 10:51 PM
share Share
Follow Us on
इन पुत्रन के सीस पर वार दिये सुत चार चार मुए...

वीर बाल दिवस पर नगर में विशाल रैली निकाली गई। जिसमें गुरमुख परिवारों के समर्पित एवं निष्ठावान सेवकों और सेविकाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। गुरुघर के सेवकों ने वाहेगुरु की सामूहिक ध्वनि से निर्धारित मार्गो को गूंजा रहे थे। सेविकाओं ने गुरु वाणी के अमोलक कीर्तन की सामूहिक प्रस्तुतियों से वातावरण को गुरबाणी मय बना दिया। रैली में श्री गुरु नानक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने भी विद्यालय की प्रधानाचार्य कुमुद रानी के निर्देशन में बड़ी संख्या में सहभागिता की। इसके अतिरिक्त रैली में एक सुसज्जित वाहन पर दशमेश गुरु गोविंद सिंह जी महाराज तथा उनके चारों साहिबजादो का चित्र शोभायमान था। जो नगरवासियों को कवि की लाइनें इन पुत्रन के शीश पर वार दिये सुत चार चार मुए तो क्या हुआ, अभी जीवित कई हजार का संदेश दे रहा था। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से गुरु महाराज के वजीर ज्ञानी रघुवीर सिंह एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह एडवोके, गुरु चरण सिंह चावला, वरिष्ठ रोटेरियन एसपी सलूजा, सरदार शरणागत सिंह खालसा रहे। निर्धारित मार्गो की परिक्रमा के बाद रैली गुरुद्वारा में पहुंचकर संपन्न हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।