Grand Christmas Celebration at Sacred Heart Church with Thousands Attending ताजपुर के सैक्रेड हार्ट चर्च पर विशाल मेले का आयोजन, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsGrand Christmas Celebration at Sacred Heart Church with Thousands Attending

ताजपुर के सैक्रेड हार्ट चर्च पर विशाल मेले का आयोजन

Bijnor News - सैक्रेड हार्ट चर्च पर क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। चर्च को सजाया गया और मेले का आयोजन किया गया। हजारों दर्शनार्थी आए और सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा। फादर सैमुएल ने प्रार्थना सभा कराई और सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 26 Dec 2024 12:05 AM
share Share
Follow Us on
ताजपुर के सैक्रेड हार्ट चर्च पर विशाल मेले का आयोजन

सैक्रेड हार्ट चर्च पर क्रिसमस डे बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया और मेले का आयोजन किया गया। दूर दूर से हजारों दर्शनार्थी यहां पहुंचे और मेले का आनंद लिया। सुरक्षा की दृष्टि से जिले के कई थानों का पुलिस बल तैनात रहा। बुधवार को क्रिसमस डे पर ताजपुर के समीप बना ऐतिहासिक सेक्रेड हार्ट चर्च को प्रभु ईशु की झांकियों, रोशनी व फूलो से बड़े ही अद्भुत ढंग से सजाया गया। इस अवसर पर प्रातः 9 बजे चर्च के फादर सैमुएल ने चर्च में प्रार्थना सभा कराई। प्रार्थना सभा के बाद सभी ने एक दूसरे को बधाई दी। यहां प्रातः से मेले में दर्शनार्थियों का आना शुरू गया था जो देर सायं तक चलता रहा। पिछले वषों की भांति इस वर्ष भी पार्किंग की व्यवस्था अलग खेतो में की गई। सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार चौकी प्रभारी राहुल कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस बल, अग्निशमन दस्ता आदि मुस्तैद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।