ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरनवरात्र के उपलक्ष्य में गरबा और दशहरा उत्सव का आयोजन

नवरात्र के उपलक्ष्य में गरबा और दशहरा उत्सव का आयोजन

पुर के द हेज़लमून स्कूल में मां के विभिन्न स्वरूप में आईं छात्राएं। चांदपुर, संवाददाता। द हेज़लमून स्कूल में शारदीय...

नवरात्र के उपलक्ष्य में गरबा और दशहरा उत्सव का आयोजन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSun, 22 Oct 2023 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

द हेज़लमून स्कूल में शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में माँ दुर्गा के पूजन के साथ डांडिया और गरबा नृत्य का आयोजन किया गया।

विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भगवती की स्तुति से हुआ । पारंपरिक परिधानों में सजे बच्चों ने देवी स्तुति में मां के नौ स्वरूपों की झाँकी सजाई। इसके साथ ही रामलीला का सजीव मंचन भी किया गया जिसमें बुराई पर अच्छाई की, असत्य पर सत्य की, अधर्म पर धर्म की विजय के रूप में रावण का वध कर बच्चों को शिक्षाप्रद संदेश दिया गया। बच्चों ने जहां नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। वहीं रामलीला का शानदार अभिनय कर सभी को भाव विभोर कर दिया। मां दुर्गा की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।सभी कार्यक्रम स्कूल कोऑर्डिनेटर प्रेरणा चौधरी व प्रीति शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ। प्राचार्या गरिमा सिंह ने नवरात्र के महत्व बताते हुए की कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से हमारी संस्कृति जीवंत रहती है। अच्छे संस्कारों और हमारी संस्कृति से जोड़ना प्रत्येक अभिभावक और विद्यालय का दायित्व है। इस अवसर पर विद्यालय निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने बच्चों को दशहरे की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमको अपनी अनुशासित संस्कृति पर गर्व है। शिक्षा के साथ ही छात्रों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए खेल-कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आवश्यक है जिनके द्वारा बच्चे अपनी संस्कृति का ज्ञान प्राप्त करते हैं और बेझिझक अपनी बात रखना सीखते हैं तथा भविष्य के लिए अग्रसर होते हैं।

अभिनव चौधरी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र सत्य पर अडिग रहने तथा अधर्म पर धर्म की विजय से आने वाले भविष्य के लिए सीख प्राप्त करेंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें