Ganga River Erosion Threatens Ravali Embankment Drone Surveillance Initiated ड्रोन से रावली तटबंध पर गंगा कटान की निगरानी , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsGanga River Erosion Threatens Ravali Embankment Drone Surveillance Initiated

ड्रोन से रावली तटबंध पर गंगा कटान की निगरानी

Bijnor News - गंगा का कटान रावली तटबंध के लिए खतरा बन गया है। प्रशासन ने ड्रोन कैमरों से स्थिति की निगरानी शुरू कर दी है। कटान की वजह से एनएच-34 और आसपास के गांव प्रभावित हो सकते हैं। डीएम ने स्थिति को नियंत्रण में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 8 Sep 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
ड्रोन से रावली तटबंध पर गंगा कटान की निगरानी

रावली तटबंध पर गंगा का कटान लगातार खतरा बना हुआ है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने अब ड्रोन कैमरों से निगरानी शुरू कर दी है। ड्रोन से मिल रहे दृश्य सीधे कंट्रोल रूम और अधिकारियों तक पहुंचाए जा रहे हैं, ताकि कटान की वास्तविक स्थिति का तुरंत आकलन किया जा सके। गंगा की धारा रावली बंधे के पास तेजी से किनारों को काट रही है। रविवार रात को सड़क मार्ग तक पहुंच चुके कटान के बाद खतरा और गहरा गया। तटबंध टूटने की आशंका के चलते एनएच-34 और आसपास के गांवों के प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है।

बैराज खंड-5 की टीम जेसीबी और ट्रॉली लगाकर रेत की बोरी और बोल्डर डालने का कार्य लगातार कर रही है। वहीं ड्रोन से निगरानी कर यह देखा जा रहा है कि गंगा का बहाव किस दिशा में ज्यादा दबाव बना रहा है और किस हिस्से पर मरम्मत कार्य तेज करने की आवश्यकता है। घबराने की जरूरत नहीं स्थिति कंट्रोल में : डीएम बिजनौर। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि गंगा रावली तटबंध का कटान कर रही है। कटान को रोकने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। सिंचाई विभाग की टीम लगी हुई है ।रात भर सिंचाई विभाग की टीम मौके पर मौजूद रहेगी। स्थिति कंट्रोल में है किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। हरिद्वार में भी अलर्ट हो गया है ।गंगा का जलस्तर बढ़ सकता है ।रावली तटबंध को कटान से रोकने के लिए पत्थरों से लेकर पेड़ और मिट्टी के बैग डलवाए जा रहे हैं। सुबह से सिंचाई विभाग की टीम काम कर रही है ।किसी को भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है। रावली तटबंध को गंगा कटान से बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है । सिंचाई विभाग की टीम काम कर रही है। किसी भी हालत में तटबंध को टूटने नहीं दिया जाएगा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।