कॉलोनाइजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज, किया चालान
Bijnor News - मंडावली पुलिस ने कॉलोनाइजर आसिम जलाल को प्लॉट बेचने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। ठगी के शिकार लोगों ने एसपी बिजनौर और तहसीलदार...

मंडावली पुलिस ने कॉलोनी में प्लाट बेचने के नाम पर ठगी करने के आरोपी कॉलोनाइजर को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। मोटा महादेव मंदिर भट्ठे के सामने जटपुरा रोड पर महादेवपुरम 1,2,3 कॉलोनी में प्लॉट व दुकान देने के नाम पर किरतपुर निवासी कॉलोनाइजर असीम जलालपुर करोड़ों की ठगी करने का आरोप है। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर असीम जलन को कॉलोनाइजर आसिम जलाल को हिरासत में लिया था। ठगी के शिकार लोग शनिवार को थाने पहुचे और विकास कुमार बरकातपुर निवासी, पुष्पेन्द्र, सतीश कुमार, धर्मेन्द्र, आरती गुढ़ा, रवि सुमन, वीर सिंह, जितेन्द्र, बीना सिसौदिया आदि बड़ी संख्या में लोगो ने तहरीर दी।
इससे पहले भी ठगी का शिकार हुए पीड़ित लोगों ने एसपी बिजनौर और नजीबाबाद तहसील पहुचकर एसडीएम विजय शंकर के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा था। तहरीर के आधार पर मंडावली पुलिस ने अभियुक्त मौ.आसिम जलाल सहित चार नामित अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने, कूटरचित तरीके से दस्तावेज तैयार करने, बैनामा कराने के नाम पर दर्जनों लोगों से करोड़ों रुपये हडपने तथा पैसे वापस मांगने पर गाली गलौच, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की। रविवार को मंडावली पुलिस ने मौ. आसिम जलाल पुत्र कासिम निवासी मौहल्ला हसनपुरा बसी थाना किरतपुर बिजनौर का चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम में थानाध्यक्ष रामप्रताप सिंह, उपनिरीक्षक चाद मिया, आरक्षी नरेन्द्र व धर्मेन्द्र आदि शामिल रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




