बिजनौर में चार और नए कोरोना पॉजिटिव मिले
जिले में चार और नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें खुशहालपुर मठेरी व रजुपुरा में मिले संक्रमित प्रवासियों के दो परिजन हैं, जबकि एक गांव पखनपुर निवासी गुजरात के सूरत से लौटा युवक...

जिले में चार और नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें खुशहालपुर मठेरी व रजुपुरा में मिले संक्रमित प्रवासियों के दो परिजन हैं, जबकि एक गांव पखनपुर निवासी गुजरात के सूरत से लौटा युवक है। शाम को आई दूसरी रिपोर्ट में चांदपुर का भी एक प्रवासी युवक संक्रमित पाया गया।
इसके साथ जिले में मिले कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 80 पर पहुंच गई। इनमें 45 ठीक होने व दो मौतें हो चुकने के बाद अब 33 सक्रिय केस हैं।नगीना क्षेत्र के खुशहालपुर मठेड़ी में मुंबई से लौटे पांच प्रवासी पहले ही संक्रमित मिल चुके हैं। इन्हीं के सम्पर्क वाले एक अन्य परिजन को सोमवार की सुबह आई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। सीएमओ डा. विजय कुमार यादव के अनुसार इसके अलावा रजूपुरा निवासी एक युवक भी संक्रमित निकला जो पूर्व में संक्रमित पाए गए मुंबई से लौटे प्रवासी का भाई है। तीसरा युवक नगीना क्षेत्र के ही गांव पखनपुर का गुजरात के सूरत से लौटा प्रवासी है। सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में ये तीनों पॉजिटिव निकले। तीनों पॉजिटिव पाए गए युवकों को मुरादाबाद कोविड हॉस्पिटल विवेकानंद में भर्ती करा दिया गया है। खुशहालपुर मठेड़ी व रजूपुरा पहले से हॉटस्पॉट हैं। पखनपुर नया हॉटस्पॉट बना दिया गया है। यहां सम्पर्क वाले अन्य लोगों को ट्रेस करने के साथ ही कंटेनमेंट कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। पखनपुर को मिलाकर अब 24 हॉटस्पॉट हो गए हैं। उधर देर शाम आई रिपोर्ट में चांदपुर का एक प्रवासी युवक जो वहां इंजीनियरिंग कालेज में क्वारंटाइन था, संक्रमित पाया गया। कोट:::तीन नए पॉजिटिव रोगी सोमवार सुबह कन्फर्म हुए। इनमें दो पूर्व में सकं्रमित मिले प्रवासियों के परिजन व एक सूरत से आया प्रवासी युवक है। तीनों को मुरादाबाद कोविड अस्पताल शिफ्ट करा दिया है। देर शाम आई अन्य रिपोर्ट में चांदपुर में एक प्रवासी युवक पॉजिटिव पाया गया। उसे भी कोविड अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है। रमाकांत पांडेयजिलाधिकारी, बिजनौर-----------
