शांति व्यवस्था बनाने को नगर में निकाला फ्लैग मार्च
नगीना। नगर में शांति व्यवस्था कायम रखना तथा आगामी निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी व क्राइम प्रभारी के नेतृत्व में नगर में फ्लैग मार्च...

नगीना। नगर में शांति व्यवस्था कायम रखना तथा आगामी निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी व क्राइम प्रभारी के नेतृत्व में नगर में फ्लैग मार्च निकालकर शांति का संदेश दिया गया।
शुक्रवार की दोपहर पुलिस क्षेत्राधिकारी, क्राइम प्रभारी किरण पाल सिंह ने सीआरपीएफ की बटालियन के साथ फ्लैग मार्च निकाला फ्लैग मार्च नगर के अंतिम छोर पहाड़ी दरवाजे से होता हुआ। थाना गेट, जामा मस्जिद, प्रेम पुस्तकालय, लोहारी सराय, मंडी मॉल गंज, तहसील गेट, गांधी मूर्ति चौक, रेलवे स्टेशन चौक होते हुए चित्तौड़गढ़ चौकी पर जाकर संपन्न हुआ। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि नगर में शांति बनाना तथा पुलिस का सहयोग करना सभी का कर्तव्य होना चाहिए। और अराजक तत्व कहीं भी दिखाई दे उनकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए ताकि समय रहते हुए उन पर कार्यवाही की जाए।
