कॉर्बेट कर्मियों ने सीमावर्ती इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला
Bijnor News - वन और वन्यजीव सुरक्षा के लिए वनकर्मियों ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में फ्लैग मार्च निकाला। उप प्रभागीय वनाधिकारी बिन्दर पाल ने अवैध गतिविधियों पर नजर रखने की हिदायत दी। यह मार्च कालागढ़ स्थित वन विश्राम...

वन और वन्यजीव सुरक्षा के मद्दे नजर वनकर्मियों ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सीमावर्ती इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। कार्बेट टाइगर रिजर्व, कालागढ़ के उप प्रभागीय वनाधिकारी बिन्दर पाल तथा आरओ मनीष कुमार की अगुआई में वनकर्मियों ने फ्लैग मार्च निकाला। सोमवार को सुबह उप प्रभागीय वनाधिकारी ने उपस्थित वनकर्मियों को सम्बोधित करते हुए अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने सहित उनको विफल करने की हिदायत दी गई। इसके बाद वन विश्राम भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर फ्लैगमार्च को रवाना किया गया। कालागढ़ स्थित वन विश्राम भवन से शुरू होकर फ्लैगमार्च गांव भिक्कावाला, मीरापुर, मालौनी, लालबाग, धारा, छजमलवाला, छतरीपट्टा, पीली डैम, मकोनिया (गुर्जर डेरा), पतरामपुर तथा झूल्लूमोड़ गुजर डेरों की चैकिंग करते हुए ढेला वन विश्राम भवन पहुंचकर संपन्न हुआ। फ्लैग मार्च में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़, झिरना तथा ढेला रेंज सहित एसओजी के अलावा यूपी के अमानगढ टाइगर रिजर्व के वनकर्मी शामिल रहे।
ललित मोहन चौधरी, नवीन पपनै, हेमेन्द्र सिंह, सुदेश कुमार, महेश चन्द्र, चन्द्रशेखर, ललित मोहन, वन आरक्षी, अजीत चौहान, धनीराम जदली, मोनू कुमार, मुजम्मिल खान, फूल सिंह, विपिन कुमार और नईम अली का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।