खेत पर कब्जा करने को लेकर फायरिंग
-पीड़ित की तहरी पर पिता-पुत्र समेत सात पर रिपोर्ट दर्जचांदपुर क्षेत्र के गांव अहरौला में जमीनी विवाद को लेकर हथियार से लैस एक पक्ष के लोगों ने...
चांदपुर क्षेत्र के गांव अहरौला में जमीनी विवाद को लेकर हथियार से लैस एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी। जैसे-तैसे दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने अपने घर में घुसकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
चांदपुर क्षेत्र के गांव अहरौला निवासी तपिन कुमार पुत्र राजपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे बताया कि वह घर पर बैठा था। घर के सामने ही उनका खेत है। इसी दौरान उसको खेत में ट्रैक्टर चलने की आवाज सुनाई दी। जब उसने घर के बाहर जाकर देखा तो गांव के ही अंकुल पुत्र महावीर उसके खेत पर कब्जा करने की नीयत से ट्रैक्टर टिप्लर से जुताई कर रहा था। इस दौरान उसके साथ महावीर सिंह पुत्र राम स्वरूप सिंह, राहुल पुत्र महावीर, रोहित पुत्र रणवीर, अनिल पुत्र गुलाब, प्रदीप पुत्र गुलाब तथा अज्ञात लोग अवैध हथियारों के साथ मौजूद थे। जब उसने अपने खेत को जोतने का विरोध किया तो आरोपियों ने ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए तमंचे से फायरिंग भी की। वह किसी तरह बचते हुए अपने घेर में छिप गया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी धमकी देते हुए फरार हा गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरी पर सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी राजेश कुमार बैंसला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है, शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।